इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेन्ट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको ये मुकाबला जहाँ इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज़ को 2-1 से समाप्त कर दिया!! आज के लिए बस इतना ही अब आपसे फिर 12 जुलाई को होगी मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के साथ जो कि ओवल के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैच गंवाने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमारे लिए ये एक शानदार रन चेज़ बन जाता लेकिन हम ऐसा करने से चूक गए| आगे रोहित ने कहा कि हमने जीत के लिए जितनी कोशिश की उससे मैं ख़ुश हूँ| सूर्यकुमार यादव के बारे में रोहित ने बोला कि मैं उन्हें कुछ समय से देख रहा हूँ| वो इस तरह की परिस्थिति में बेहतर खेल दिखाते हैं| स्काई और अय्यर ने अपनी बल्लेबाज़ी से हमें मैच में वापिस ला दिया था लेकिन विकटों के गिरने से हम मैच को गँवा बैठे|


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि ये काफी शानदार मुकाबला था| जब हमने ये स्कोर बनाया तो हमें मालूम था कि भारतीय टीम इसके पीछे काफी तेज़ी से आएगी| स्काई ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ़ है| टॉपली ने हमें शुरुआत तो अच्छी दिलाई लेकिन अंत में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसकी वजह से हम मुकाबले को जीत पाए| हमारे पास काफी सारे ऑलराउंडर हैं जो हमें बल्लेबाज़ी में गहराई प्रदान करते हैं| 19वें ओवर पर कहा कि मोईन एक शानदार गेंदबाज़ हैं और वो इस तरह के मौकों पर पीछे नहीं हटते हैं| जॉर्डन पर बताया कि अंत में हमें उनसे काफी उम्मीद होती है|

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार भुवनेश्वर कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया|

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रीस टॉपली को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया जिसके बाद रीस ने बताया कि आज का मैच काफी अच्छा रहा| दोनों ही टीमों की ओर से अच्छी बल्लेबाज़ी देखने को मिली लेकिन मैं खुश हूँ कि मैंने उस परिस्तिथि में बेहतर गेंदबाज़ी की| जाते-जाते रीस ने कहा कि हम बस जल्दी-जल्दी विकेट लेना चाहते थे जो हमें मिली और हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली आज शानदार गेंदबाज़ रहे| अहम समय पर उन्होंने बड़े-बड़े विकेट्स हासिल करते हुए भारत को पूरी तरह से इस रन चेज़ में मात दे दी| उनके अलावा विली और जॉर्डन को 2-2 विकेट हाथ लगी जबकि ग्लीसन और मोईन ने 1-1 सफलता अपने नाम की| मेरी नज़र में जडेजा और कार्तिक का वो विकेट इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए टर्निंग पॉइंट बन गया|

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने डेविड मलान की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत बोर्ड पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसके बाद इस रन चेज़ में हमें स्काई का तूफ़ान दिखा| महज़ 31 रनों पर अपने तीन बड़े बल्लेबाज़ गंवाने के बाद भारत इस मुकाबले में काफी पीछे हो गया था लेकिन अय्यर और स्काई की जोड़ी ने उन्हें फिर से पटरी पर लाया और उसके बाद जो हुआ वो हम सब जानते हैं| हाँ भारत के लिए अगर अंत में दिनेश कार्तिक या फिर रवीन्द्र जडेजा स्काई का साथ दे देते तो शायद ये सीरीज 3-0 पर समाप्त हो सकती थी लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया|

अब अगर इस मुकाबले के अहम पहलू की बात करें तो आखिरी की 12 गेंदों पर 41 रनों की दरकार थी लेकिन कप्तान बटलर ने मोईन अली को 19वां ओवर थमाया| स्काई ने उस ओवर में 16 रन तो पहली कुछ गेंदों पर बनाए लेकिन उसी ओवर में उनका विकेट भी गिर गया जो भारत की हार का कारण बना| जैसे ही उनका कैच लॉन्ग ऑफ़ पर पकड़ा गया पूरी इंग्लिश टीम ने चैन की सांस ली| उस ओवर में 20 रन्स आये और आखिरी ओवर में 21 रन्स चाहिए थे जिसे जॉर्डन ने शानदार तरीके से डिफेंड कर लिया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला आज इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का बिलकुल सही साबित हुआ|

स्काई की एक शानदार शतकीय पारी के बावजूद भारत इस रोमांचक मुकाबले में 17 रनों से हार गया| 2-1 पर इंग्लैंड ने इस श्रृंखला को किया समाप्त| एक रोमांचक रन चेज़ देखने को मिली लेकिन अंत में भारत ने इसे गंवा दिया| एक-एक बॉल पर रोमांच था लेकिन अंत में इंग्लिश टीम ने मुकाबले में बाज़ी मार ली| स्काई और अय्यर की शानदार शतकीय साझेदारी ने इस रन चेज़ को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया था| भारत के लिए टी20 में शतक लगाते हुए स्काई ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया| वो भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की इस टी20 सीरीज़ को 2-1 से समाप्त कर दिया!!! क्रिस जॉर्डन के हाथ लगी दूसरी विकेट| रवि बिश्नोई 2 रन बनाकर आउट हो गए| यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ऑफ साइड की ओर ड्राइव करने गए| गेंद की गति से चकमा खा गए यहाँ पर रवि बिश्नोई और सीधा क्लीन बोल्ड हो गए| इसी के साथ इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Ravi Bishnoi b Chris Jordan 2 (2b, 0x4, 0x6). IND 198/9 (20.0 Ov). Target: 216; CRR: 9.9

19.5 ओवर (2 रन) दो रन मिल जायेंगे यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! क्रिस जॉर्डन के हाथ लगी पहली विकेट| हर्षल पटेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ लैप शॉट लगाने गए| बल्ले के स्टिकर के पास लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई जहाँ से फील्डर रिचर्ड ग्लीसन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 196/8 भारत| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Harshal Patel c Richard Gleeson b Chris Jordan 5 (6b, 1x4, 0x6). IND 196/8 (19.4 Ov). Target: 216; RRR: 60

19.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली!! जड़ में डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ बीट हुए और बॉल को पैरों पर खा बैठे| भारत को जीत के लिए अब 3 गेंद पर 20 रन चाहिए|

19.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका| भारत को अब जीत के लिए 4 गेंद पर 20 रन चाहिए|

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! अब 5 गेंदों पर 20 रनों की दरकार| जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक महंगे और निर्णायक ओवर की समाप्ति| अब भारत को 6 गेंदों पर 21 रनों की दरकार| इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर पुल किया और गैप से चौका बटोर लिया| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: Harshal Patel hits Moeen Ali for a 4! IND 195/7 (19.0 Ov). Target: 216; RRR: 21.0

आवेश खान अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

18.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ शायद अब भारत की अंतिम उम्मीद भी पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! मोईन अली के हाथ लगी पहली और सबसे बड़ी विकेट| सूर्यकुमार यादव 117 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटे| आगे डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर बॉल को भेजने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई और बल्ले का निचला भाग लेकर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर फिलिप साल्ट ने बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर एक शानदार कैच को पकड़ा और जश्न मानाने लगे| 191/7 भारत, जीत के लिए 7 गेंद पर 25 रन चाहिए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Suryakumar Yadav c Philip Salt b Moeen Ali 117 (55b, 14x4, 6x6). IND 191/7 (18.5 Ov). Target: 216; RRR: 21.43

18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|

18.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लगातार बाउंड्री हासिल करते हुए स्काई!!! भारत को अब जीत के लिए 9 गेंद पर 25 रन चाहिए| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल, चार रन मिल गया| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: Suryakumar Yadav hits Moeen Ali for a 4! IND 191/6 (18.3 Ov). Target: 216; RRR: 16.67

18.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर आता हुआ!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का!! ये लीजिए एक और बड़ा शॉट स्काई के बल्ले से आता हुआ!! आगे डाली गई गेंद पर मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: It's a SIX! Suryakumar Yadav hits Moeen Ali. IND 186/6 (18.2 Ov). Target: 216; RRR: 18

18.1 ओवर (4 रन) चौका!!! स्काई के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! चाहे एक छोर से विकेट गिर रहे हो लेकिन सूर्यकुमार यादव यहाँ पर बड़े शॉट लगा ही रहे हैं| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को थर्ड मैन की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: Suryakumar Yadav hits Moeen Ali for a 4! IND 180/6 (18.1 Ov). Target: 216; RRR: 19.64

18.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और तेज़ी से रन भाग लिया| अब 12 गेंदों पर 41 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पायेगा|

17.4 ओवर (0 रन) इस बार फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन रन नहीं भागे| कोई रन नहीं हुआ|

हर्षल पटेल होंगे अगले बल्लेबाज़...

17.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! एक और विकेट यहाँ पर भारतीय टीम ने गँवा दी है| रिचर्ड ग्लीसन के हाथ लगी पहली विकेट| भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल| रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 173/6 भारत| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Ravindra Jadeja lbw b Richard Gleeson 7 (4b, 0x4, 1x6). IND 173/6 (17.3 Ov). Target: 216; RRR: 17.20

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! जडेजा के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| भारत को अब जीत के लिए 16 गेंदों पर 43 रनों की दरकार| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: It's a SIX! Ravindra Jadeja hits Richard Gleeson. IND 173/5 (17.2 Ov). Target: 216; RRR: 16.12

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| अब 18 गेंदों पर 49 रनों की दरकार|

रवीन्द्र जडेजा अब आयेंगे स्काई का साथ देने के लिए क्रीज़ पर...

16.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! ग़लत समय पर भारत ने गंवाया विकेट यहाँ पर!!! डेविड विली के हाथ लगी दूसरी सफ़लता| इंग्लैंड का रिव्यु हुआ सफ़ल| दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप पर जाकर बैक फुट से लेग साइड की ओर फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और सीधा फ्रंट पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 166/5 भारत, जीत के लिए 19 गेंदों पर 50 रनों की दरकार| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Dinesh Karthik lbw b David Willey 6 (7b, 1x4, 0x6). IND 166/5 (16.5 Ov). Target: 216; RRR: 15.79

16.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपने टी 20 करियर का पहला शतक जड़ दिया!!! जितनी तारीफ इस खिलाड़ी की करें वो कम ही होगी| अपनी टीम को मुश्किल परिस्तिथि से बाहर निकालकर जीत की ओर ले जा रहे हैं| लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर गाइड किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: It's a 100! Suryakumar Yadav hits a ton 101 (48b, 12x4, 5x6). IND 165/4 (16.3 Ovs). Target: 216; RRR: 14.57

16.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर कार्तिक ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही मिल सका|

16.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.1 ओवर (4 रन) चौका!!! कार्तिक के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: Dinesh Karthik hits David Willey for a 4! IND 159/4 (16.1 Ov). Target: 216; RRR: 14.87

15.6 ओवर (4 रन) चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 61 रनों की दरकार| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: Suryakumar Yadav hits Reece Topley for a 4! IND 155/4 (16.0 Ov). Target: 216; RRR: 15.25

15.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

15.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! कमाल का ओवर गुज़रता हुआ इंग्लैंड के लिए| बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

15.3 ओवर (0 रन) एक और शानदार गेंद!! बॉल को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| टॉपले पूरी तरह से अपनी टीम को इस गेम में वापसी कराते हुए|

15.2 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट|

दिनेश कार्तिक अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा चौथा बड़ा झटका!! श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टॉपले के हाथ लगी तीसरी विकेट| 119 रनों की साझेदारी का हुआ यहाँ पर अंत| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ लेग स्टंप्स के बाहर आकर जगह बनाते हुए अपर कट शॉट खेलना चाहते थे| गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया और गेंद को शरीर की ओर डाली| बल्लेबाज़ अपने शॉट को पूरी तरह से खेल नहीं सके और बॉल बल्ले को लगकर सीधा कीपर की ओर हवा में गई| कप्तान जोस बटलर ने अपने आगे की ओर डाईव लगकर कैच पकड़ा| 150/4 भारत|

मैच रिपोर्ट