भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच एजबैस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 10 ओवर के बाद 59/5 इंग्लैंड, जीत के लिए 60 गेंदों पर 112 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर सैम ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|


9.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

9.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

9.2 ओवर (0 रन) गुगली डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

अब कौन बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे? सैम करन को भेजा गया है...

9.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! आधी इंग्लिश टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी दूसरी विकेट| डेविड मलान 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के हाथ में गई जहाँ से हर्षल पटेल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से काफी निराश दिखाई दिए जबकि भारतीय टीम ने मनाया जश्न| 55/5 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 2nd T20I: WICKET! Dawid Malan c Harshal Patel b Yuzvendra Chahal 19 (25b, 2x4, 0x6). ENG 55/5 (9.1 Ov). Target: 171; RRR: 10.71

8.6 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

8.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल ले लिया|

8.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर मलान ने मिड ऑन की ओर खेला जहाँ से एक रन हो गया|

8.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन ले लिया|

8.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ इंग्लैंड टीम का 50 रन पूरा होता हुआ!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर मोईन अली ने कट शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| पिछले मैच का फॉर्म यहाँ पर भी दिखाते हुए मोईन| इंग्लैंड vs भारत: 2nd T20I: Moeen Ali hits Harshal Patel for a 4! ENG 50/4 (8.2 Ov). Target: 171; RRR: 10.37

8.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

7.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

7.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

7.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

7.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

7.2 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल यहाँ पर भी बनता हुआ| बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल से बल्लेबाजों पर दबाव बनता हुआ| इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई चहल के एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 42/4 इंग्लैंड|

6.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

मोईन अली अगले बल्लेबाज़... 

6.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और सफ़लता यहाँ पर भारतीय टीम के हाथ लगती हुई!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| हैरी चेरिंगटन ब्रूक 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने निकलकर शॉट लगाने का प्रयास किया| चहल ने जब बल्लेबाज़ को निकलते हुए देखा तो अपनी गेंद को और धीमी गति से डाल दिया जिसके कारण बल्लेबाज़ अपने शॉट को पूरा नहीं खेल सके और बस लॉन्ग ऑन की ओर चिप कर बैठे| बल्ले को लगकर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर हवा में गई जहाँ से सूर्यकुमार यादव ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 41/4 भारत| इंग्लैंड vs भारत: 2nd T20I: WICKET! Harry Brook c Suryakumar Yadav b Yuzvendra Chahal 8 (9b, 2x4, 0x6). ENG 41/4 (6.4 Ov). Target: 171; RRR: 9.75

6.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! अच्छा शॉट यहाँ पर ब्रूक के द्वारा लगाया गया!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| गेंदबाज़ के दाँए ओर से तेज़ी से गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 2nd T20I: Harry Brook hits Yuzvendra Chahal for a 4! ENG 41/3 (6.2 Ov). Target: 171; RRR: 9.51

6.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

5.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन| इंग्लैंड vs भारत: 2nd T20I: Harry Brook hits Harshal Patel for a 4! ENG 36/3 (6.0 Ov). Target: 171; RRR: 9.64

5.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

5.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! हालाँकि फील्डर स्काई का एक भरसक प्रयास था गेंद को रोकने का लेकिन शॉट इतना तेज़ था कि गेंद निकल गई बाउंड्री की ओर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया मलान ने यहाँ पर| गेंद फील्डर के दाँए ओर से तेज़ी से निकल गई डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 2nd T20I: Dawid Malan hits Harshal Patel for a 4! ENG 31/3 (5.3 Ov). Target: 171; RRR: 9.66

5.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| रन का मौका नहीं बन सका|

मैच रिपोर्ट