इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

इसी दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें युजवेंद्र चहल ने 4 अहम विकेट निकालकर दिया जबकि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के हाथ 2-2 विकेट आई| वहीँ मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल कर ली| हालाँकि आज भारतीय टीम की ओर से कुछ कैच ड्रॉप होते हुए भी दिखाई दिए| जिसका खामियाज़ा स्कोर बोर्ड पर पड़ा| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम क्या इस 247 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए इस वनडे सीरीज़ पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लेगी? या फिर इंग्लैंड की टीम 246 रनों को डिफेंड करते हुए सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला देगी| बस अबसे कुछ ही देर में इन सभी सवालो के जवाब हमें रन चेज़ में मिल जायेंगे|


इसी बीच लियाम ने दो बड़े शॉट लगाकर बाउंड्री तो हासिल की लेकिन तीसरी दफ़ा बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए| जिसके बाद अब टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी थी मोईन अली (47) के कंधो पर| ऐसे में उन्होंने समझदारी के साथ क्रीज़ पर टिककर बल्लेबाज़ी की और स्कोर बोर्ड को धीरे-धीरे चलाने लगे| इसी दौरान मोईन ने विली के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 62 रनों की अहम साझेदारी निभाई और स्कोर को 200 के पार ले गए| साझेदारी को बढ़ता देख फिर से रोहित ने चहल को लगाया| इसी बीच चहल की गेंद पर मोईन ने भी अपना विकेट गँवा दिया| हालाँकि एक छोर से क्रीज़ पर टिककर डेविड विली (41) ने बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को 235 रनों के पार ले गए लेकिन बुमराह की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए| इसी दौरान उन्हें शुरुआत में कृष्णा द्वारा एक आसान सा जीवनदान भी दिया गया था जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया| उसके कुछ देर बाद ही पूरी इंग्लिश टीम 246 रनों पर ऑल आउट हो गई|

जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो (38) ने समझदारी के साथ अपनी पारी को आगे की ओर बढ़ाया और रूट के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को चलाने लगे| तभी रोहित शर्मा ने चहल के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने आकर एक के बाद एक विकेट निकालना शुरू कर दिया| पहले चहल ने जॉनी का शिकार किया तो कुछ देर बाद रूट तो फिर स्टोक्स के बड़े विकेट को निकालकर अपने कप्तान को दिया| वहीँ कप्तान जोस बटलर (4) भी आज फिर से फ्लॉप रहे और शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए| ऐसे में इंग्लिश टीम काफी मुशकिलों में थी तभी मैदान पर आए लियाम लिविंगस्टन (33) ने आकर शुरुआत में तो खुद पर कंट्रोल रखते हुए बड़े शॉट लगाने से परेज़ किया और सिंगल डबल की ओर देखने लगे| तभी हार्दिक ने आकर उनके सब्र का इम्तिहान लेना शुरू किया और बाउंसर डालने लगे|

एक बार फिर से दिखा भारतीय गेंदबाजों का कमाल!!! इंग्लिश टीम 246 रनों पर हुई ढेर!!! जितनी भी तारीफ करें रोहित एंड आर्मी के गेंदबाजों की उतनी कम होगी| मोईन अली और विली के द्वारा की गई 62 रनों के अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर मेज़बान टीम ने मेहमान टीम के सामने 247 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर आई इंग्लैंड टीम ने शुरुआत शानदार अंदाज़ में की और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 41 रन जोड़े| हालाँकि उसके ठीक बाद ही जेसन रॉय (23) के रूप में बटलर एंड कंपनी को पहला झटका लगा|

48.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! जसप्रीत बुमराह के खाते में गई आज की दूसरी सफलता| बेहतरीन यॉर्कर के साथ बल्लेबाज़ टॉपले का काम तमाम कर दिया| 246 रनों पर इंग्लैंड हुई ऑल आउट यानि अब भारत के सामने 247 रनों का लक्ष्य रखा गया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई तेज़ गति की यॉर्कर बॉल जिसपर बल्लेबाज़ ने बल्ला तो लगाना चाहा लेकिन गति से पूरी तरह से बीट हो गए| गेंद सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई और बूम| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Reece Topley b Jasprit Bumrah 3 (7b, 0x4, 0x6). ENG 246/10 (49.0 Ov). CRR: 5.02

48.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और डीप से एक रन हासिल कर लिया गया|

48.4 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट विराट द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ!! अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की मदद लेने का नहीं सोचा और नॉट आउट करार दिया| मिड ऑन पर गेंद को खेला था और रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़| विराट ने बॉल को फील्ड करते हुए डाईव लगाते हुए थ्रो कर दिया था|

48.3 ओवर (0 रन) ओह!! क्या ये बोल्ड था हाँ विकटों से शायद लगी थी बॉल लेकिन बेल्स नहीं निकली इस वजह से बच गए बल्लेबाज़| बढ़िया यॉर्कर डाली जा रही जस्सी द्वारा|

48.2 ओवर (0 रन) बढ़िया यॉर्कर जस्सी द्वारा!! फ्री हिट का फायदा नहीं उठाने दिया बल्लेबाज़ को यहाँ पर| कोई रन नहीं होगा|

48.2 ओवर (1 रन) नो बॉल यानी अगली गेंद फ्री हिट!! धीमी गति की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन पूरी तरह से बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|

48.1 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

47.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

47.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ रीस टॉपले ने खोला अपना खाता!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन निकाला|

रीस टॉपले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

47.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!!! 2 रन बनाकर कार्स लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प पर जाकर क्रॉस खेलने चले गए| बल्लेबाज़ ने सीधी लाइन की गेंद को मिस किया और पैड्स पर खा बैठे| सीधा विकटों से जाकर टकराती ये गेंद, अम्पायर ने उसे एलबीडबल्यू आउट करार दिया| इसी दौरान गेंद बल्लेबाज़ के शरीर पर भी जा लगी और दर्द में दिखे कार्स| 240/9 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Brydon Carse lbw b Prasidh Krishna 2 (4b, 0x4, 0x6). ENG 240/9 (47.4 Ov). CRR: 5.03

47.3 ओवर (2 रन) एक और ओवर थ्रो का रन टीम इंडिया ने दे दिया| डीप पॉइंट की दिशा में खेला गया शॉट| फील्डर ने उसे फील्ड किया और तेज़ी से थ्रो कर दिया जिसका कोई बैक अप नहीं था और ओवर थ्रो हो गया|

47.3 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर नहीं थी ये गेंद लेकिन अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|

47.2 ओवर (0 रन) काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

47.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

ब्रायडन कार्स होंगे अगले बल्लेबाज़...

46.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सब श्रेयस अय्यर बोल्ड जसप्रीत बुमराह| जस्सी को मिली आज की पहली विकेट| 41 रन बनाकर विली लौटे पवेलियन| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| ऊपर डाली गेंद जिसे सामने की तरफ खेला गया| हवा में गई बॉल लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| फील्डर श्रेयस वहां पर तैनात जिन्होंने पहली बार में तो फम्बल कर दिया लेकिन दूसरी बारी में गेंद पर नज़र रखते हुए कैच को लपक लिया| 237/8 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: WICKET! David Willey c sub Shreyas Iyer b Jasprit Bumrah 41 (49b, 2x4, 2x6). ENG 237/8 (47.0 Ov). CRR: 5.04

46.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को हलके हाथों से खेला और एक रन हासिल हुआ|

46.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

46.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल होगी यहाँ पर| इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| गैप नहीं मिला|

46.2 ओवर (2 रन) बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| लॉन्ग ऑन बाउंड्री से दो रन्स चुरा लिए| ठीक तरह से अगर जस्सी इसे लपक लेते तो ये एक रन आउट का मौका बन सकता था| लॉन्ग ऑन पर शॉट लगाते ही दो रनों की कॉल कर दिया था|

46.1 ओवर (6 रन) छक्का! गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है लाजवाब और मिलेगा पूरा छह रन| 38 के स्कोर पर पहुँच गए विली| कृष्णा द्वारा छोड़ा गया कैच अब भारत को खल रहा होगा| पटकी हुई गेंद पर एक कड़क पुल शॉट लगाया गया| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! David Willey hits Jasprit Bumrah. ENG 233/7 (46.1 Ov). CRR: 5.05

45.6 ओवर (2 रन) बढ़िया यॉर्कर!! एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे और लेग बाई का इशारा कर दिया| पैड्स को लगकर फाइन लेग की दिशा में गई गेंद जहाँ से दो रन्स मिल गए| 227/7 इंग्लैंड|

45.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर हलके हाथों से टहलाया और रन हासिल किया|

45.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिलेगा| पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

45.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

45.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट