भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (2 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर ड्राइव करने का मन बनाया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से दो रन मिल गया|

44.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|


44.4 ओवर (2 रन) लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| लॉन्ग ऑन से भागकर चहल ने बॉल को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन भागकर पूरा कर लिया|

44.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

44.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

44.1 ओवर (2 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास विली द्वारा किया गया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से दो रन मिल गया|

43.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

43.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

43.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

43.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया|फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन मिल गया|

43.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

43.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

42.6 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

42.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| शमी ने बॉल को फील्ड किया और बल्लेबाज़ की तरफ थ्रो कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

42.4 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

42.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

42.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

42.2 ओवर (1 रन) वाइड! कमाल का बाउंसर!! बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

42.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| गुड लेंथ गेंद को हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

क्रेग ओवरटन अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

41.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! सही समय पर विकेट निकालकर अपने कप्तान को देते हुए युजवेंद्र चहल यहाँ पर!! मोईन अली 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे| इससे स्कोर बोर्ड पर रनों पर ज़रूर अंकुश लगेगा| चहल के हाथ लगी चौथी विकेट| 62 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले पर धीमी आई जिसके कारण बल्लेबाज़ अपने शॉट में ज़्यादा पॉवर नहीं लगा सके और हवा में खेल बैठे| फील्डर सर जडेजा वहां मौजूद जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 210/7 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Moeen Ali c Ravindra Jadeja b Yuzvendra Chahal 47 (64b, 2x4, 2x6). ENG 210/7 (42.0 Ov). CRR: 5

41.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

41.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

41.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| टप्पा खाकर बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट की ओर गई| रन नहीं मिल सका|

41.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर मोईन ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन आ गया|

41.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

40.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

40.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को मोईन ने खेला| एक रन मिल गया|

40.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

40.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिय|

40.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

40.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! मोईन अली के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर मोईन ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले से लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Moeen Ali hits Jasprit Bumrah. ENG 207/6 (40.1 Ov). CRR: 5.15

मैच रिपोर्ट