भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जो सामने वाली विकेट से टकरा गया| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

34.5 ओवर (1 रन) इस बार शरीर पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से सिंगल ही मिल पाया|


34.4 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!

34.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से एक ही रन हासिल हुआ|

34.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

34.1 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया पुल शॉट और वन बाउंस चौका मिल जाएगा| पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और गैप से चार रन हासिल किया| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: Moeen Ali hits Prasidh Krishna for a 4! ENG 165/6 (34.1 Ov). CRR: 4.83

33.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

33.5 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|

33.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

33.3 ओवर (0 रन) आगे आकर खेलने गए गेंद को लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

33.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

33.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

32.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 159/6 इंग्लैंड|

32.5 ओवर (1 रन) बढ़िया कवर ड्राइव विली द्वारा लेकिन डीप में फील्डर तैनात| एक ही रन मिल पायेगा| फुल लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

32.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नही होगा|

32.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

32.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

32.1 ओवर (1 रन) बढ़िया बाउंसर!! बल्लेबाज़ विली उसे समझ नहीं पाए| जैसे तैसे गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

हार्दिक के स्थान पर अब प्रसिद्ध कृष्णा [4.0-0-24-0] को लाया गया है...

31.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 156/6 इंग्लैंड|

31.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

31.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

31.3 ओवर (0 रन) इस बार पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा|

31.2 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

31.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच किया जहाँ सेक रन मिल पाया|

30.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

30.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! एक आसान सा कैच टपका दिया कृष्णा ने फाइन लेग बाउंड्री पर| 1 के स्कोर पर विली को मिला जीवनदान| बाउंसर डाली गई गेंद पर पुल किया गया था और बॉल सीधा फील्डर की गोद में गई थी जो इसे लपक नहीं पाए| इस तरह के कैच आपको हर हाल में लपकने होते हैं|

30.4 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच किया लेकिन सामने वाली विकेट से जा टकराई गेंद| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

30.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

30.2 ओवर (1 रन) इस बार पॉइंट फील्डर से हुई मिस फील्ड| गैप मिल गया और सिंगल हासिल हुआ| गुड लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला गया था|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट