भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच द रोज़ बाउल, साउथैम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड हार्दिक पंड्या| डबल विकेट वाला ओवर हार्दिक के द्वारा हुआ समाप्त| कमाल की गेंदबाजी, पहले बल्ले से रन्स बनाए और गेंद से अपने जौहर दिखा रहे हैं| 29/3 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: WICKET! Liam Livingstone c Dinesh Karthik b Hardik Pandya 0 (3b, 0x4, 0x6). ENG 29/3 (5.0 Ov). Target: 199; RRR: 11.33

4.5 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिर गई| बाल बाल बचे रॉय!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया| हवा में गई गेंद लेकिन दो फील्डर के बीच में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाज़ ने एक रन भागकर पूरा कर लिया|


4.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! आगे आकर बल्लेबाज़ पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर गेंद ऑफ साइड पर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|

4.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर पंच शॉट लगाने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.2 ओवर (0 रन) आउट!! प्ले डाउन! 21 रन बनाकर मलान लौटे पवेलियन| हार्दिक को उनके पहले ही ओवर में विकेट मिल गई| पहली गेंद बाहर डाली तो इस गेंद को पंड्या ने स्टम्प लाइन पर रखा| बल्लेबाज़ उसे लेट कट करना चाहते थे लेकिन लाइन को सही तरह से परख नहीं पाए| शरीर की गेंद को खेल बैठे| बल्ले के अंदरूनी हिस्से को लगकर लेग स्टम्प से जा टकराई बॉल और बूम| एक बड़ी सफलता यहाँ पर भारत के हाथ लगी| खुद से काफी निराश दिखे डेविड| 27/2 इंग्लैंड, लक्ष्य से 172 रन दूर| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: WICKET! Dawid Malan b Hardik Pandya 21 (14b, 4x4, 0x6). ENG 27/2 (4.2 Ov). Target: 199; RRR: 10.98

4.1 ओवर (4 रन) चौका! हार्दिक का स्वागत हुआ चौके के साथ| ऑफ़ स्टम्प पर मलान को रूम मिला| स्क्वायर ड्राइव किया और गैप हासिल हो गया| गैप में गई गेंद जहाँ से चार रन मिल गए| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Dawid Malan hits Hardik Pandya for a 4! ENG 27/1 (4.1 Ov). Target: 199; RRR: 10.86

हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| 23/1 भारत|

3.5 ओवर (4 रन) एक और चौका! बैक टू बैक बाउंड्री मलान के लिए| इस बार ऑफ़ साइड पर शॉट लगाया| ये गेंद पॉइंट बाउंड्री को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Dawid Malan hits Arshdeep Singh for a 4! ENG 22/1 (3.5 Ov). Target: 199; RRR: 10.95

3.4 ओवर (4 रन) पुल शॉट और चौका!! आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Dawid Malan hits Arshdeep Singh for a 4! ENG 18/1 (3.4 Ov). Target: 199; RRR: 11.08

3.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| आक्रामक गेंदबाजी करते हुए दिख रहे दीप| लग ही नहीं रहा कि अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं|

3.2 ओवर (0 रन) बढ़िया स्विंग गेंदबाजी यहाँ पर अर्शदीप द्वारा देखने को मिल रही है| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.1 ओवर (2 रन) मिस टाइम शॉट!! हवा में गई गेंद| मिड ऑन से उल्टा पीछे की तरफ भागे हार्दिक लेकिन लॉन्ग ऑन पर उनसे काफी दूर गिर गई गेंद| दो रन मिल गए| लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए थे मलान लेकिन स्विंग से चकमा खा गए थे|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से एक रन भाग लिया| 12/1 इंग्लैंड|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! हलके हाथों से गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से एक रन भाग लिया|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.3 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉट!!! लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Dawid Malan hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! ENG 9/1 (2.3 Ov). Target: 199; RRR: 10.86

2.2 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! कसी हुई गेंदबाजी भी यहाँ पर देखने को मिल रही है|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

1.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल बाल बचे रॉय| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! इस बार आउटस्विंगर से पूरी तरह से बीट हुए रॉय| कमाल की स्विंग गेंदबाजी यहाँ पर देखने को मिल रही है|

1.4 ओवर (2 रन) लेग बाईज के रूप में और कुछ रन्स आ गए| शरीर से लगी थी गेंद और गैप में गई जहाँ से रन मिल गए|

1.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) शानदार इनस्विंगर के साथ हुई अर्श की शुरुआत!! गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर आई गेंद जिसे रॉय समझ नहीं पाए और पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

दूसरे छोर से अर्शदीप आये हैं... 

0.6 ओवर (2 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, पैड्स से लगकर थर्ड मैन की तरफ गेंद| लेग बाई के रूप में रन आ गया दो रन| स्विंग को समझ नहीं पाए| पैड्स को लगी और स्लिप फील्डर के बीच से थर्ड मैन की तरफ गई बॉल जहाँ से रन्स मिल गए|

अगले बल्लेबाज़ डेविड मलान होंगे..

0.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! गोल्डन डक यहाँ पर बटलर के खाते में जाता हुआ!!! काफ़ी बड़ा झटका इंग्लैंड टीम को यहाँ पर लगता हुआ!!! कप्तान जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली सफ़लता| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर चकमा खा गए बल्लेबाज़| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से इनस्विंग होकर अंदर की ओर आई| बटलर फ्लिक शॉट लगाने गए लेकिन गेंद बल्लेबाज़ को बीट करती हुई सीधा मिडिल स्टंप्स पर जा लगी| बटलर पिच को बस देखते ही रह गए| गेंदबाज़ ने मनाया जश्न| 1/1 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: WICKET! Jos Buttler b Bhuvneshwar Kumar 0 (1b, 0x4, 0x6). ENG 1/1 (0.5 Ov). Target: 199; RRR: 10.33

0.4 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद को आगे आकर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया और एक रन ले लिया|

0.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन नहीं हासिल हो सका|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|