भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच द ओवल, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में जहाँ टीम इंडिया को 111 रन्स बनाने हैं और उनके पास हैं पूरे 50 ओवर्स| 

...रन चेज़...


एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की पूरी टीम 100 रनों से पहले ही ऑल आउट हो जायेगी लेकिन तभी मैदान पर आए ब्रायडन कार्स (15) ने संभलकर बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया और विली के साथ मिलकर धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को बढ़ाने लगे| दोनों बल्लेबाजों के बीच 9वें विकेट के लिए इस पारी की सबसे बड़ी 35 रनों की साझेदारी हुई| इस साझेदारी को तोड़ने के लिए रोहित ने जस्सी को वापिस बुलाया| हालाँकि बुमराह की गेंद पर ब्रायडन कार्स ने अपना विकेट गँवा दिया| वहीँ अंतिम विकेट के रूप में डेविड विली (21) भी पवेलियन की ओर लौटते बने और पूरी इंग्लिश टीम 110 रनों पर सिमट गई| इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें सबसे अधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने 6 निकालकर दिया| वहीँ मोहम्मद शमी ने 3 जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 सफ़लता अपने नाम की| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम कितनी जल्दी 111 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लेती है| वहीँ इंग्लिश टीम को यहाँ से मैच जीतने के लिए करिश्माई गेंदबाज़ी करने की दरकार होगी|  

इंग्लिश टीम काफी मुशकिलों में थी तभी कुछ देर तक क्रीज़ पर मोईन अली (14) ने अपने कप्तान बटलर का साथ दिया और स्कोर बोर्ड को धीरे-धीरे चलाने लगे| दोनों ने ख़राब गेंदों का इंतज़ार किया और रन बटोरने लगे और अपनी टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुँचाया| हालाँकि अभी ऐसा लग ही रहा था कि एक साझेदारी यहाँ पर पनप रही है| तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने आकर मोईन अली को चलता किया और 6वें विकेट के लिए हुई 27 रनों की साझेदारी का अंत कर दिया| ऐसे में अब कप्तान जोस बटलर (30) के पास एक ही चारा था कि वो बड़े-बड़े शॉट लगाकर टीम के स्कोर को तेज़ी से बढ़ाये और उन्होंने ऐसा ही करना शुरू कर दिया लेकिन शमी की गेंद को सीमा रेखा के बाहर नहीं भेज सके और उनकी घातक बाउंसर का शिकार हो गए|

वाह जी वाह!!! शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर भारतीय गेंदबाजों से देखने को मिली!! इसी बीच बूम-बूम बुमराह ने हासिल किया अपने वनडे करियर का दूसरा फाईफ़ार!! इंग्लिश बल्लेबाजों को उनकी ही सरज़मीन पर 110 रनों पर ऑल आउट कर दिया| जितनी भी तारीफ़ करे आज रोहित एंड आर्मी के गेंदबाजों की उतनी कम ही होगी| कप्तान जोस बटलर के द्वारा खेली गई एक मात्र 30 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड टीम ने भारत के सामने महज़ 111 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर आई मेज़बान टीम ने 26 रनों के स्कोर पर ही अपने टॉप पांच बल्लेबाजों को गँवा दिया था जिसमे रॉय, रूट, स्टोक्स और लिविंगस्टोन ने तो अपना खाता भी नहीं खोला और शून्य के स्कोर पर पवेलियन की ओर लौट गए|

25.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! जसप्रीत बुमराह ने हासिल की अपनी छठी विकेट!! 110 रनों पर सिमट गई इंग्लैंड की टीम| भारत के खिलाफ ये उनका सबसे छोटा स्कोर हो गया| 10 की 10 विकेट तेज़ गेंदबाजों के खाते में गई| 21 रन बनाकर विली भी अंत में पवेलियन लौट गए| क्या कमाल का गेंदबाजी प्रदर्शन भारतीय टीम द्वारा देखने को मिला है| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लैप शॉट खेलना चाहते थे डेविड लेकिन बुमराह की गति के आगे पूरी तरह से गुमराह हो गए और गेंद जाकर लेग स्टम्प उड़ा गई| यानी अब भारत के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25.1 ओवर (0 रन) आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहा| मिड ऑन की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

मैच रिपोर्ट