इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट सामने की ओर खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इंग्लैंड vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 20: Mushfiqur Rahim hits Moeen Ali for a 4! BAN 24/2 (5.0 Ov). CRR: 4.8

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|


4.4 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

4.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.6 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| 4 ओवर के बाद 18/2 बांग्लादेश|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

2.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

2.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दो गेंदों पर मोईन अली ने हासिल किया दो विकेट| हैट्रिक पर मोईन अली होंगे यहाँ पर| मोहम्मद नईम 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| दोनों सलामी बल्लेबाज़ अब बांग्लादेश की एक ही ओवर में पवेलियन की ओर चलती बनी| ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर आगे आकर खेला| बल्ले पर सही तरह से आई नहीं गेंद और नीचले हिस्से को लगकर लेकर मिड ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद क्रिस वोक्स जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 14/2 बांग्लादेश| इंग्लैंड vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 20: WICKET! Mohammad Naim c Chris Woakes b Moeen Ali 5 (7b, 0x4, 0x6). BAN 14/2 (2.3 Ov). CRR: 5.6

2.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पहला झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ| लिटन दास 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोईन अली को मिली पहली विकेट| ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद को मिड मिड की ओर स्वीप शॉट खेला| बल्ले पर सही तरह से आई नहीं गेंद और टॉप एज लेकर लेग साइड की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद लियाम लिविंगस्टोन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 14/1 बांग्लादेश| इंग्लैंड vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 20: WICKET! Liton Das c Liam Livingstone b Moeen Ali 9 (8b, 2x4, 0x6). BAN 14/1 (2.2 Ov). CRR: 6

2.1 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर थाई पैड्स को लगी और शॉर्ट लेग की ओर जा गिरी| कीपर ने आकर गेंद को पकड़ा| रन नहीं हो सका|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

1.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

1.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में हलके हाथों से खेला| फील्डर के ऊपर से हवा में गई गेंद डीप मिड विकेट की ओर जहाँ से 2 रन मिल गया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर लिटन दास के बल्ले से आती हुई| पहले ओवर के बाद 10 बिना किसी नुकसान के बांग्लादेश| आगे आकर गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इंग्लैंड vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 20: Liton Das hits Moeen Ali for a 4! BAN 10/0 (1.0 Ov). CRR: 10

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इंग्लैंड vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 20: Liton Das hits Moeen Ali for a 4! BAN 6/0 (0.5 Ov). CRR: 7.2

0.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन!!! बांग्लादेश टीम के लिए लिटन दास के बल्ले से आती हुई| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ इंग्लैंड टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, मेज़बान बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का मोहम्मद नईम और लिटन दास के कन्धों पर होगा, जबकि इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर मोईन अली तैयार...

(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स

(playing 11 ) बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) - मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद

टॉस गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया कि हम रन चेज़ करने में अच्छे रहे हैं, विकेट अच्छा लग रहा है, आईपीएल के दौरान यहां पर मैंने मुकाबले खेला है। आगे मॉर्गन ने कहा कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे|

टॉस जीतकर बात करने आये बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने बताया कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं| क्योंकि आज की ये पिच शानदार लग रहा है, इसलिए हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाना चाहते हैं। हमारे पास एक बदलाव है। शोरिफुल आता है। हमारे पास तीन स्पिनर हैं, इसलिए हमें उन्हें प्रतिबंधित करने की जरूरत है। यह एक नया मैच है, इसलिए हमें अच्छा खेलने की जरूरत है।

टॉस - बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आए डेल स्टेन ने पिच की ओर नज़र डालते हुए बताया कि इस पिच पर ज्यादा घांस नहीं है और पिच थोड़ा सूखा दिखाई दे रहा है, इसलिए बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छा मुकाबला होना चाहिए, जाते-जाते डेल स्टेन ने बोला कि मेरे हिसाब से पहले बल्लेबाज़ी करना इस पिच पर सही फ़ैसला होगा...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका टी20 वर्ल्ड कप के डबल हेडर मुकाबला में जहाँ मैच नंबर 20वां में आमने-सामने होगी इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम, जोकि अबू धाबी के मैदान पर एक दिलचस्प मैच दो बेहतरीन टीमों के बीच में होने जा रहा हैं| ऐसे में जहाँ बांग्लादेश अपनी पहली जीत की तलाश में होंगी| तो इंग्लैंड भी 2 और अहम अंक अपने नाम करना चाहेंगी| अब बात करे दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तो दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ टीम में शामिल है जोकि अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं|  ऐसे में दोनों हो छोर से गेंदबाज़ी ओर बल्लेबाज़ शानदार तरह से होती हुई दिखाई देगी| तो अब सब सभी दर्शक तैयार हो जाइए इस महामुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए!!