विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2021

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

9.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|

9.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

9.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

9.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

8.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की तरफ इस गेंद को पंच करते हुए सिंगल पूरा किया| 37/4 ऑस्ट्रेलिया|

8.5 ओवर (0 रन) स्वीप मारने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

8.4 ओवर (1 रन) पुश किया इस गेंद को ऑफ़ साइड पर जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

8.3 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर छोटी गेंद, कवर्स की ओर गेंद को कट किया दो रनों के लिए|

8.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा पहली गेंद पर, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

7.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

7.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

7.3 ओवर (2 रन) डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

7.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

7.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल लिया|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से गैप हासिल नहीं हुआ| 27/4 ऑस्ट्रेलिया|

6.5 ओवर (4 रन) चौका! राहत की सांस!! बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| इस वक़्त जैसे भी रन आये, बस आने ज़रूरी हैं| इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Super 12 - Match 26: Matthew Wade hits Adil Rashid for a 4! AUS 27/4 (6.5 Ov). CRR: 3.95

6.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| कवर्स पर ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन मिला|

6.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका!!! आदिल रशीद के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ बैकफुट से फ्लिक शॉट खेलने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील एलबीडबल्यू की गेंदबाज़ द्वारा जिसको बिना समय गंवाए अम्पायर ने आउट करार दिया| 21/4 ऑस्ट्रेलिया| इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: Super 12 - Match 26: WICKET! Marcus Stoinis lbw b Adil Rashid 0 (4b, 0x4, 0x6). AUS 21/4 (6.1 Ov). CRR: 3.41

5.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लेग साइन की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा आउटस्विंग हुई और ऑफ साइड की ओर फील्डर के पास गई|

5.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स से लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में एक रन लिया|

5.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com