
इंग्लैंड टीम बांग्लादेश (England Tour of Bangladesh) के करीब दो हफ्ते चलने वाले दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने जा रही है. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले युवा रेहान अहमद को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. 18 सालके लेग स्पिनर का भविष्य उज्जवल बताया जा रहा है और वह अपने रेड-बॉल प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे. यह साल 2016 के बाद इंग्लैंड का पहला बांग्लादेश दौरा है. और इस टीम में एक और नए खिलाड़ी टॉम एबेल को जगह मिली है. सॉमरसेट कप्तान बांग्लादेश में अपने करियर का आगाज कर सकते हैं. उन्हें दोनों फौरमेटों की टीम में जगह दी गयी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में यह भारतीय XI उतरेगी मैदान पर, नजर दौड़ा लें
इंग्लिश टीम इस प्रकार है:
जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरैन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल लास्ट, रीसे टॉप्ले, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
सीरीज का शेड्यूल
मैच तिथि जगह
पहला वनडे 1 मार्च ढाका
दूसरा वनडे 3 मार्च ढाका
तीसरा वनडे 6 मार्च चटगांव
पहला टी20 9 मार्च चटगांव
दूसरा टी20 12 मार्च ढाका
तीसरा टी20 14 मार्च ढाका
मैच टाइमिंग और प्रसारण जानकारी:
भारतीय समयानुसार वनडे मैच शाम दो बजे और टी20 पांच बजे से खेले जाएंगे. भारत में इन मैचों को सोनी नेटवर्क पर देखा जा सकता है, जबकि इनकी स्ट्रीमिंग sonly Liv aap और वेबसाइट पर होगी.
यह भी पढ़ें:
* IND-W vs SA-W: भारत को फाइनल में पांच विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने जीती महिला त्रिकोणीय सीरीज
* होटल रूम में शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, आमने-सामने आए दोनों भारतीय खिलाड़ी, Video हुआ वायरल
h3>Women's T20 World Cup में कब और किसके साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं