ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हराया, सीरीज में ली 3-0 की बढ़त

ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हराया, सीरीज में ली 3-0 की बढ़त

इंग्‍लैंड के लिए एलेक्‍स हेल्‍स ने सर्वाधिक 147 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)

खास बातें

  • अपने ही 444 रन के रिकॉर्ड को बेहतर किया
  • इस मैच में बेयरस्‍टॉ और हेल्‍स ने बनाए शतक
  • जेसन रॉय और इयोन मोर्गन ने भी खेली तेज पारियां
नॉटिंघम:

इंग्लैंड से मिले 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की पूरी टीम महज 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों 242 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सार्वाधिक रन ट्रेविस हेड (51) और स्टोइनिस (44) ने बनाए . इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अंग्रेजी आक्रमण के सामने नहीं ठहर सका. इंग्लैंड के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के 7 अहम विकेट झटक लिए. आदिल राशिद(4), मोइन अली (3) अहम विकेट लिए. इसके अलावा मार्क वुड ने भी दो कीमती विकेट झटके. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इंग्लैंड ने इसका फायदा उठाकर वनडे क्रिकेट इतिहास का सार्वाधिक टोटल (481-6) बोर्ड पर टांग दिया. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही असहज लग रही थी.

 

इंग्लैंड ने मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर 'धुलाई' करते हुए वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का विश्वरिकॉर्ड बनाया है. इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर्स में पांच विकेट पर 481 रन बना डाले. वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. टीम के इस पहाड़ से स्‍कोर में जहां जॉन बेयरस्‍टॉ (139) और एलेक्‍स हेल्‍स (147)ने शतक ठोके, वहीं जेसन रॉय (82) और कप्‍तान इयोन मोर्गन (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. ऑस्‍ट्रेलिया के सामने इस मैच में जीत के लिए 482 रन बनाने की असंभव सी चुनौती है.


मोर्गन, रूट की शतकीय साझेदारी, इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने इस विशाल स्‍कोर के साथ अपने ही रिकॉर्ड को धव्सत किया है. वनडे में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इससे पहले इंग्लैंड के नाम ही था जो उसने इसी मैदान पर 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. उस मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे. मंगलवार के मैच में ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने टॉस जीता और इंग्‍लैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सर्वाधिक 147 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्‍टॉ ने 92 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी से पहले बेयरस्‍टॉ ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे. रॉय ने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया. उन्होंने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ

कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल रहे. ऑस्‍ट्रेलिया के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने तो अपने 9 ओवर में 100 रन लुटा डाले.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वनडे के टॉप-5 सर्वोच्‍च स्‍कोर
481/6, इंग्‍लैंड vsऑस्‍ट्रेलिया, नॉटिंघम, वर्ष 2018
444/3, इंग्‍लैंड vs पाकिस्‍तान, नॉटिंघम, वर्ष 2016
443/9,श्रीलंका vs नीदरलैंड्स, एमस्‍टलवीन, वर्ष 2006
439/2, दक्षिण अफ्रीका vs वेस्‍टइंडीज, जोहानिसबर्ग, 2015
438/9,दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्‍ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 2006.