ENG vs WI ODI Series: तूफानी ओपनर क्रिस गेल की 'चेतावनी' पर स्पिनर आदिल राशिद बोले, 'मैं इंतजार कर रहा हूं'

ENG vs WI ODI Series: तूफानी ओपनर क्रिस गेल की 'चेतावनी' पर स्पिनर आदिल राशिद बोले, 'मैं इंतजार कर रहा हूं'

इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आदिल राशिद इंग्‍लैंड के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • गेल बोले थे, किसी भी बॉलर को मुझसे बचकर रहना होगा
  • राशिद बोले, मैं गेल से मुकाबले का इंतजार कर रहा हूं
  • दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 20 फरवरी को होना है

वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड (Windies vs England) के बीच हुए तीन टेस्‍ट मैचों के बाद अब बारी पांच मैचों की वनडे सीरीज की हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे (1st ODI) बुधवार 20 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज में वेस्‍टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) और इंग्‍लैंड के रिस्‍ट स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid)के बीच 'रोमांचक मुकाबला' देखने को मिल सकता है. दरअसल, गेल ने वनडे सीरीज के पहले इंग्‍लैंड के गेंदबाजों को उनसे (गेल से) बचकर रहने की चेतावनी दी है. इसका जवाब देते हुए लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कहा कि गेल की चुनौती का सामना करने के लिए मैं तैयार हूं.मैं इस मुकाबले का इंतजार कर रहा हूं.

INDvsENG : रवींद्र जडेजा की मैदान पर आदिल राशिद से 'भिड़ंत', जानिए फिर क्या हुआ

गौरतलब है कि शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज गेल ने वर्ल्‍डकप-2019 (World Cup 2019)के बाद वनडे क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की है. इंग्‍लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज के पहले उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इंग्‍लैंड की गेंदबाजी की शुरुआत कौन करेगा लेकिन किसी भी गेंदबाज को क्रिस गेल से बचकर रहना होगा.' गेल के बयान का जवाब देते हुए आदिल राशिद ने कहा, 'मेरे लिए यह रोमांचक होगा. मैं अपनी योजना को अमलीजामा पहना सकूंगा. मुझे गेंदबाजी करते हुए अपने वेरिएशंस का चतुराई से इस्‍तेमाल करना होगा. मैं इस मुकाबले का इंतजार कर रहा हूं. '


'कुछ किए बगैर ही' रिकॉर्ड बुक में स्‍थान पा गए इंग्‍लैंड के आदिल राशिद..

गेल की चेतावनी को लेकर राशिद ने कहा, 'स्‍वाभाविक रूप से कुछ चिंता होती हैं लेकिन आपको अपनी क्षमता और अपने आप पर विश्‍वास करना होता है. आपको खुद पर यह यकीन रखना होता है कि आप उसे आउट कर सकते हैं. वह भी इंसान है और हर इंसान से गलतियां होती हैं. ऐसे में उसे गलती के लिए मजबूर करके आउट करने के लिए केवल एक गेंद की जरूरत होगी. वनडे सीरीज से पहले बारबडोस में हुए अभ्‍यास मैच में इंग्‍लैंड ने 171 रन से जीत हासिल की थी. इस मैच में सात ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे. वनडे सीरीज में भी राशिद के इंग्‍लैंड के लिहाज से गेंदबाजी में केंद्रीय भूमिका में रहने की संभावना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर बॉलर हैं कुलदीप और चहल