
Eng Vs WI 2nd Test: मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (England Vs West Indies 2nd Test Match) को 113 रनों से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी करने में सफलता पाई. दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अकेले दम पर वेस्टइंडीज टीम को परास्त कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे. स्टोक्स ने इंग्लैंड की पहली पारी में 176 रन तो वहीं दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 78 रन की पारी. इसके अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग में भी कमाल दिखाया. स्टोक्स 3 विकेट लेने में सफल रहे. स्टोक्स के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम यह टेस्ट मैच नहीं जीत पाई. इस टेस्ट मैच में जहां स्टोक्स की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का शानदार नजारा दिखाई दिया तो वहीं कई शानदार कैच भी दूसरे इंग्लैंड खिलाड़ियों के द्वारा लपके गिए.
What a way to win a Test match! #ENGvWIpic.twitter.com/tX4zhNKDtz
— ICC (@ICC) July 20, 2020
खासकर जब वेस्टइंडीज के आखिरी विकेट के रूप में केमर रोच (Kemar Roach) आउट हुए. रोच को स्पिनर डोमिनिक बैस (Dominic Bess) ने शार्ट लेग पर खड़े फील्डर ओली पोप (Ollie Pope ) के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा और वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का अंत किया. जिस तरह से ओली पोप ने केमर रोच का कैच लपका वो बेहद ही शानदार था. ओली पोप ने एक हाथ से कैच लपकर रोच को आउट किया. SCORE BOARD
This catch was enough for English to comeback for the third test with tremendous exuberance and confidence.
— Faisal H. Bhana (@Favfaiz23) July 21, 2020
दरअसल रोच ने बैस की गेंद जो मीडिल लेंथ पर थी उसे कलाई के सहारे स्क्वायर लेग की तरफ शॉट मारने की कोशिश की लेकिन शार्ट लेग पर ओली पोप खड़े थे. हालाकि शॉट काफी तेज था जिसके कारण एक कोशिश में पोप कैच लपक नहीं पाए लेकिन जब गेंद उनके हाथ से लगकर गेंद छिटककर नीचे गिर रही थी तो फील्डर ने हवा में सुपरमैन (Superman Catch) की तरह छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया.
That stunning catch for last wicket is just what is needed for cheers.
— Ram Kharat_RK (@Ramkharat_) July 20, 2020
Good luck for the next mates... @ECB_cricket
ओली पोप (Ollie Pope) के द्वारा लपके गए इस कैच को आईसीसी (ICC) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा है कि खेल खत्म करने का बेहतरीन तरीका. पोप के द्वारा लपके गए इस कैच को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं