
कप्तान जो रूट (joe Root) का मानना है कि इंग्लैंड की टीम में महान खिलाड़ी है और ‘मिस्टर इनक्रेडिबल' बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए कोई सीमा नहीं है. रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टोक्स के मैच विजयी प्रदर्शन से श्रृंखला में बराबरी हासिल करने के बाद यह बात कही. स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 113 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस आलराउंडर ने पहली पारी में 176 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेलने के अलावा दूसरी पारी में 57 गेंद में नाबाद 78 रन की तेजतर्रार पारी खेली स्टोक्स ने तीन विकेट भी चटकाए जिससे उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. रूट ने मैच के बाद कहा, ‘‘सभी समझते हैं कि हम ऐसे खिलाड़ी को देख रहे हैं तो अपने खेल के शीर्ष पर है, विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर, जो लगातार योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसे संजोकर रखना होगा, सराहना करनी होगी और हमें समझना होगा कि हमारे पास महान खिलाड़ी है और हम उसका अधिक दोहन नहीं करें.
There's commitment.
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2020
And there is Ben Stokes' idea of commitment.
Highlights of yesterday's win https://t.co/j13W3a7KgX pic.twitter.com/YYl5UeK9yk
स्टोक्स की तुलना कार्टून सुपरहीरो ‘मिस्टर इनक्रेडिबल' (Mr. Incredibl) से करते हुए रूट ने कहा कि इस आलराउंडर की किसी भी स्थिति से सामंजस्य बैठाने की क्षमता उन्हें टीम के लिए बहूमूल्य बनाती है. उन्होंने कहा, ‘‘वह वास्तविक आलराउंडर है, जो आपको विश्व क्रिकेट में अधिक नहीं दिखते। वह ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी समय खेल का रुख बदल सकता है, रूट ने कहा, ‘‘वह मिस्टर इनक्रेडिबल है। वह संभवत: थोड़ा कार्टून चरित्र की तरह भी है. उसकी काया इसी तरह की है, लेकिन संभवत: अब वह अधिक छरहरा है. बेन स्थिति के अनुसार खेल सकता है- यह दर्शाता है कि वह हमारी टीम के लिए कितना उपयोगी है.
गौरतलब है कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन ने शानदार बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ 78 रन बनाए. अपनी अर्धशतकीय पारी में स्टोक्स ने केवल 36 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले इंग्लैंड ओपनर बन गए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं