विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2020

ENG Vs WI 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो हुआ उसने हर किसी को चौंका दिया, 66 साल बाद हुआ ऐसा

इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोस बटलर (jos Butler) को बतौर ओपनर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया जिससे तेजी से रन बनाया जा सके. बता दें कि इस समय स्टोक्स 16 रन और जो रूट (joe Root) 8 रन बनाकर नाबाद हैं.

ENG Vs WI 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो हुआ उसने हर किसी को चौंका दिया, 66 साल बाद हुआ ऐसा
इंग्लैंड क्रिकेट में 66 साल बाद दोहराया गया ऐसा कारनामा
मैनचेस्टर:

Eng vs WI test series: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज पर 219 रन की बढ़त बना ली है. टेस्ट मैच का एक दिन शेष बचा है. बता दें कि वेस्टइंडीज की पहली पारी में 287 रन पर सिमट गई थी. जिसके कारण इंग्लैंड ने पहली पारी में 182 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं, जब दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजी करने आए तो चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला. दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी में इंग्लैंड के नियमित ओपनर बल्लेबाजी करने नहीं आए बल्कि नॉन ओपनर (Non opener) बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के लिए पारी का आगाज किया. इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोस बटलर (jos Butler) को बतौर ओपनर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया जिससे तेजी से रन बनाया जा सके. बता दें कि इस समय स्टोक्स 16 रन और जो रूट (joe Root) 8 रन बनाकर नाबाद हैं. SCORE BOARD

इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket History) में ऐसा लगभग 66 साल के बाद हुआ जब इंग्लैंड की पारी का आगाज नॉन ओपनर बल्लेबाजों ने की. इससे पहले यह नजारा 1953-54 में किंग्सटन टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ देखने को मिला था. किंग्टसन टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में लेन हटन और ट्रेवल बेली ने ओपनिंग की थी तो वहीं दूसरी पारी में टॉम ग्रेवने और विलि वॉटसन को ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. उस समय भी इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेल रही थी और इस टेस्ट में भी इंग्लैंड के सामने वेस्टइंडीज की टीम है. वैसे, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड की टीम ने ऐसा 17वीं बार किया है जब एक टेस्ट मेैच में 4 नए ओपनर्स को आजमाया गया.

बात करें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की तो ऐसा टेस्ट क्रिकेट में केवल एक दफा ही किया है. साल 1984-85 में कोलकाता टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में जहां गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़ ने पारी का आगाज किया था तो वहीं दूसरी पारी में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) औऱ मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) ने भारतीय पारी के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. यह वही टेस्ट मैच था जिसमें कपिल देव (Kapil Dev) नहीं खेले थे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: