Eng Vs WI 2nd Test: सिबले से लाइव मैच के दौरान हुई भारी गलती, गेंद को चमकाने के लिए लगाया लार, फिर अंपायरों को करना पड़ा यह काम

इंग्लैंड के खिलाड़ी डॉमिनिक सिबले (Dominic Sibley) ने गलती से गेंद को चमकाने के लिए उसपर अपने लार का इस्तमाल किया

Eng Vs WI 2nd Test: सिबले से लाइव मैच के दौरान हुई भारी गलती, गेंद को चमकाने के लिए लगाया लार, फिर अंपायरों को करना पड़ा यह काम

डॉमिनिक सिबले ने गलती से गेंद को चमकाने के लिए उसपर लार का इस्तमाल किया

खास बातें

  • दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सिबले से हुई भारी गलती
  • गेंद को चमकाने के लिए उसपर लगाया लार
  • अंपायर ने तुरंत फिर गेंद को किया सैनिटाइज

England Vs West Indies 2nd Test Match: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट (England Vs West Indies 2nd Test) मैच के चौथे दिन लंच से पहले एक ऐसी घटना घटित हुई जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल चौथे दिन लंच से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी डॉमिनिक सिबले (Dominic Sibley) ने गलती से गेंद को चमकाने के लिए उसपर अपने लार का इस्तमाल किया. जिसके तुरंत बाद सिबले को अपली गलती का एहसास हुआ और अंपायर से जाकर इस बात की जानकारी दी. अंपायर माइकल गॉफ और रिजर्ड इलिंगवर्थ ने फिर गेंद की जांच की और उसे डिसइन्फेक्ट किया. अंपायरों ने गेंद पर डिसइन्फेक्ट करने वाली वाइप का इस्तमाल कर फिर उस गेंद से खेलने की इजाजत खिलाड़ियों को दी.अंपायरों ने फिर 5 रन पेनाल्टी के तौर पर इंग्लैंड टीम को सजा भी दी.  SCORE BOARD

बता दें कि आईसीसी ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गेंद को लार से चमकाने पर बैन लगाई हुई है. लेकिन सिबले मैच के दौरान ये भूल गए और ऐसी गलती कर बैठे. हालांकि सिबले ने अपनी गलती स्वीकार की और खुद इस बात की जानकारी अंपायर को दी. जिसके कारण अंपायर ने सिबले को चेतावनी देकर छोड़ दिया और कोई सजा नहीं सुनाई. बता दें कि ये खबर लिखे जाने तक वेस्टंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 287 रन बनाकर आउट हो गई. यह टेस्ट मैच अब ड्रा की ओर अग्रसर होता नजर आ रहा है. 

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दिखाया संघर्ष
वेस्टंडीज की पहली पारी में क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) ने शानदार बल्लेबाजी की और 75 रन बनाकर आउट हुए. क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite)  के अलावा शमर ब्रूक्स (Shamarh Brooks) ने 68 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ रोस्टन चेज ने भी अर्धशतकीय पारी 51 रन बनातकर आउट हुए. इन तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम 287 रन बना पाने में सफल रही. वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट हो गई जिसके कारण इंग्लैंड को 184 रनों की बढ़त मिली.


इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए हैं 469 रन
इंग्लैंड ने पहली पारी में 469 रन बनाए, जिसमें बेन स्टोक्स ने 176 और डॉमिनिक सिबले (Dominic Sibley) ने 120 रनों की पारी खेली. दोनों की शतकीय पारी ने इंग्लैंड को विशाल स्कोर पहली पारी में बनाने में मदद की. बता दें कि पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता था.

दूसरी पारी में इंग्लैंड के दो विकेट गिरे
दूसरी पारी में चौथे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 37 रन बना लिए हैं लेकिन 2 विकेट आउट हो गए हैं. वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड ने 219 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.