Eng Vs WI 1st Test: ब्‍लैकवुड की धमाकेदार पारी, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, यह खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच

England Vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की

Eng Vs WI 1st Test: ब्‍लैकवुड की धमाकेदार पारी, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, यह खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड को पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने हराया

खास बातें

  • पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की शानदार जीत
  • इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात
  • जर्मेन ब्लैकवुड ने खेली मैच जीताऊ पारी

England Vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज के सामने 200 रन का लक्ष्य था जो उसने जर्मेन ब्लैकवुड के 95 रन की मदद से 6 विकेट खोकर हासिल किया. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. बता दें कि टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 200 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन शुरूआत में वेस्टइंडीज के 3 विकेट केवल 29 रन के अंदर गिर गए थे. यहां से मैच पूरी तरह से वेस्टइंडीज के हाथ से निकलता हुआ नजर आ रहा था लेकिन ब्‍लैकवुड (Jermaine Blackwood) ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला और रॉस्टन चेस (37), शेन डॉरिच (20) के अलावा कप्तान होल्डर ने नाबाद 16 रन बनाकर वेस्टइंडीज की टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

खासकर ब्‍लैकवुड ने अपने 95 रनों की पारी में 154 गेंद का सामना किया और 12 चौके जड़े. इस ऐतिहासिक जीत में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. SCORE BOARD

शैनन गेब्रियल ने इस टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए. गेब्रियल ने पहली पारी में 4 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. वेस्टइंडीज ने इस टेस्ट मैच को जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया क्यों  उनका टेस्ट क्रिकेट का इतिहास गौरवपूर्ण है. SCORE BOARD


वहीं रंगभेद के बहस के बीच वेस्टइंडीज की यह जीत यकीनन ऐतिहासिक है. वेस्टइंडीज की जीत के बाद सर विवियन रिचर्ड्स ने भी ट्वीट कर वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि हमें आपपर गर्व है. कई पूर्व दिग्गजों ने वेस्टइंडीज की जीत पर ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. 

स्कोरकार्ड 

इंग्लैंड: 204, 313
वेस्टइंडीज 318, 200/6 (64.2 ओवर्स)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.