
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England Vs West Indies 1st Test Day 5) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड दूसरी पारी में पांचवें दिन 313 रन बनाकर आउट हो गई. ऐसे में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए इंग्लैंड ने 200 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं, इस समय वेस्टइंडीज की दूसरी पारी लड़खड़ा गई है और 3 विकेट केवल 27 रन के अंदर गिए गए हैं. पांचवें दिन का पहला सत्र चल रहा है और ये खबर लिखे जाने तक 13 ओवर में वेस्टइंडीज के 3 विकेट 28 रन पर गिरे हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियाल (Shannon Gabriel) ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं चेस को 2 विकेट मिला. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ के खाते में भी 2 विकेट आए. कप्तान होल्डन ने 1 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई. इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जैक क्राउले 76 ने बनाए तो वहीं डोमिनिक सिब्ले ने 50 रनों का योगदार दिया. कप्तान बेन स्टोक्स 46 रन बनाकर आउट हुए. SCORE BOARD
Only two bowlers have bowled out six England players in a single Test since Sonny Ramadhin did so in 1950 - Ambrose, Trinidad, 1993-94; & Michael Holding, who hit the stumps 9 times in his 14-wkt haul at The Oval in 1976 (a record for any Test since the 1890s). #ENGvWI
— Andy Zaltzman (@ZaltzCricket) July 12, 2020
Beauty from Mark Wood to dismiss Shai Hope #ENGvWI #ENGvsWI #cricket pic.twitter.com/Wuisxq1vMJ
— Tanmay (@trj2301) July 12, 2020
शेनन गेब्रियाल चटकाए 9 विकेट, इस टेस्ट में 5 बल्लेबाजों को किया बोल्ड आउट
शेनन गेब्रियाल (Shannon Gabriel) ने 21.2 ओवर की गेंदबाजी की और 75 रन देकर 5 विकेट हासिल करने में सफलता पाई. गेब्रियाल ने इंग्लैंड की पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी की थी और 4 विकेट लेने में सफल रहे थे. यानि इस टेस्ट में गेब्रियाल के नाम 9 विकेट दर्ज हुए. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने अपने 8 विकेटों में से 5 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया. SCORE BOARD
STAT ALERT: Shannon Gabriel has bowled out 5 batsmen in this Test.
— Andy Zaltzman (@ZaltzCricket) July 12, 2020
Last bowler to hit the stumps 5 times in a Test v Eng, or in England: Muralitharan, Oval, 1998
Last pacer do so v Eng: Ambrose, Trinidad, 1993-94
Last pacer to do so in Eng: Wasim Akram, Oval,1992. #ENGvWI
1998 के बाद ऐसा हुआ है जब किसी गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 इंग्लिश बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने का कमाल किया हो. गेब्रियाल से पहले ऐसा कारनामा 1998 में ओवल टेस्ट में हुआ था जब श्रीलंका के मुरलीधरन ने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को बोल्ड कर पवेलियन भेजा था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं