
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England Vs West Indies 1st Test Match) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 284 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने अबतक वेस्टइंडीज पर 170 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर ज़क क्रॉली (Zak Crawley) ने बनाया. Zak Crawley ने 127 गेंद पर 76 रनों की पारी खेली. वहीं, इंग्लैंड के ओपनर बर्न्स ने 42 और डोम सिबले ने (50) रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. डोम सिबले ने अपने टेस्ट करियार का दूसरा अर्धशतक जमाया. अर्धशतक जमाने के तुरंत बाद सिबले आउट हो गए. बता दें कि दोनों बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की, यही कारण रहा कि बेन स्टोक्स को आते के साथ तेजी से रन बनाने का काम करना पड़ा. स्टोक्स ने आखिरी सत्र में आक्रामक बल्लेबाजी की और 79 गेंद पर 46 रन बनाने में सफल रहे, लेकिन स्टोक्स को जेसन होल्डर ने स्लिप में आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. स्टोक्स ने अपनी पारी में 6 चौके जड़े.
— ICC (@ICC) July 11, 2020
How do you rate this shot from Ben Stokes? #ENGvWIpic.twitter.com/xedP3AbULd
गौरतलब है कि पहली पारी में भी स्टोक्स अर्धशतक जमाने से चुक गए थे. स्टोक्स को पहली और दूसरी पारी में जेसन होल्डर ने ही आउट किया. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर जोफ्रा आर्चर 5 और मार्क वुड एक 5बनाकर खेल रहे थे. वेस्टइंडीज के लिये शेनोन गैब्रियल ने 3 विकेट लिये जबकि पहली पारी में छह विकेट लेने वाले होल्डर को एक विकेट मिला. रोस्टन चेस और अलजारी जोसेफ ने दो दो विकेट लिए.
He is the king of cover drive. After @SGanguly99 . We watch beautiful cover drive from @benstokes38 keep it up champ #English #ENGvWI
— Aryan Barbhuiya (@AryanBarbhuiya1) July 11, 2020
Is he following Kohli
— Anubhav Kumar (@anubhavkumar07) July 11, 2020
बेन स्टोक्स ने अपनी पारी में लगाए दार्शनिक शॉट
भले ही बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अर्धशतक जमाने से 4 रन से चूक गए लेकिन अपनी पारी में 6 चौके जमाए. खासकर वेस्टइंडीज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल की गेंद पर लगाया गया कवर ड्राइव देखने लायक था. आईसीसी ने भी बेन स्टोक्स के कवर ड्राइव वाले शॉट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. बेन स्टोक्स के कवर ड्राइव को देखकर क्रिकेट फैन्स को युवराज सिंह की याद आ गई.
@YUVSTRONG12 sir ji aapki yaad aa gayi ye shot dekh ke...missing your presence....
— Vella Hoon (@Saplaprateek) July 11, 2020
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने स्टोक्स के कवर ड्राइव को देखकर लिखा कि, 'युवी सर जी आपकी याद आ गई' स्टोक्स के शॉट की तारीफ हर कोई कर रहा है. किसी यूजर ने यहां तक लिखा कि 'क्या स्टोक्स विराट कोहली को फॉलो कर रहे हैं.' बता दें कि स्टोक्स टेस्ट करियर में 4000 रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज ऑलराउंडर हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा स्टोक्स से पहले 5 ऑलराउंडरों ने किया है लेकिन सबसे तेज इस कारनामें को करने वाले केवल दूसरे ऑलराउंडर हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं