
England vs South Africa, 1st Test: इंग्लैंड दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa tour of England, 2022) अपना पहला टेस्ट मैच 17 अगस्त को लॉर्ड्स (Lord's) के ऐतिहासिक मैदान पर खेलने वाली है. पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ रिशेड्यूल मैच नहीं खेलने वाले बेन फोक्स की इस प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. बता दें कि बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के साथ-साथ प्लेइंग इलेवन में पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन मैथ्यू पॉट्स को शामिल किया गया है. बाबर आजम का विश्व क्रिकेट में एक और कमाल, इस बार एक साथ तोड़ा 4 दिग्गजों के रिकॉर्ड को, यहां भी कोहली पिछड़े
बता दे कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अबतक कुल 153 टेस्ट (England vs South Africa Head-to-Head Records and Stats) मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड को 64 मैच में और साउथ अफ्रीका को 34 टेस्ट में जीत हासिल हुई है. वहीं 55 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं.
वहीं, दोनों टीमों के बीच आखिरी बार जब टेस्ट मैच खेला गया था तो इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 191 रन से हरा दिया था. पिछले 5 टेस्ट मैच में दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो 4 टेस्ट इंग्लैंड ने जीते हैं और एक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत नसीब हुई है.,
इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट के लिए
एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन
साउथ अफ्रीका की संभावित XI
आउट अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), सरेल इरवी, कीगन पीटरसन, एडेन मार्कराम, खाया ज़ोंडो, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने (विकेटकीपर), केशव महाराज, मार्को जानसेन / कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
भारत में कितने बजे से देख पाएंगे मैच (India Timing ENG vs SA)
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 3:30 PM से देख पाएंगे.
भारत में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट (TV Channel, Live Telecast)
मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में Sony TEN 1 (India) पर देखा जा सकेगा तो वहीं ऑन लाइन स्ट्रीमिंग भारत में Sony LIV (India) पर होगा.
* इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
***********************
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं