
हो सकता है कि एक बार को साउथम्पटन (Southampton) में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (Eng vs Pak 3rd Test) में बारिश पाकिस्तान को पारी की हार से बचा दे, लेकिन अगर बारिश बीच में नहीं आती है, तो पाकिस्तान का बचना बहुत ही ज्यादा मुश्किल दिखाई पड़ रहा है. चौथे दिन बारिश से खेल रुकने के समय तक पाकिस्तान का स्कोर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 41 रन है. शान मसूद 13 और आबिद अली 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. और यहं से पाकिस्तान अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 269 रन पीछे है. पहली पारी में इंग्लैंड के 8 विकेट पर 583 पर पारी घोषित करने के जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 273 रन नबनाकर आउट हो गई थी और उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा है. पाकिस्तान की इस हालत के लिए जेम्स एंडरसन रहे, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. स्कोरबोर्ड
वास्तव में पाकिस्तान की हालत बहुत बुरी होती अगर कप्तान अजहर अली नाबाद 141 रन बनाए, तो विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भी एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 53 रन बनाए. दोनों दोनों की कोशिशों का असर यह रहा कि पाकिस्तान 273 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 310 रन की बढ़त तो मिली ही, साथ ही उसने पाकिस्तान को फॉलोऑन भी दे दिया.
चार कैच छूटे हैं एंडरसन की गेंद पर
सुबह के सत्र में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शान मसूद (13) और आबिद अली (22) ने संभलकर खेला. अब तक टेस्ट क्रिकेट में 598 विकेट ले चुके एंडरसन की गेंद पांचवें ओवर में शान के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास पहुंची लेकिन वह कैच लपकने में नाकाम रहे. इससे पहले तीसरे दिन भी रोरी बर्न्स और जाक क्राउली ने उनकी गेंद पर कैच छोड़े थे. पाकिस्तान की दोनों पारियों में अब तक एंडरसन की गेंदों पर चार बार कैच छूट चुके हैं. वह 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं. अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) उनसे अधिक विकेट ले चुके हैं लेकिन वे सभी स्पिनर हैं. पाकिस्तानी टीम अभी 269 रन से पीछे है और मैच उसकी जद से बाहर जा चुका है.
(इनपुट: भाषा)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं