
Eng vs Pak 3rd Test: पाकिस्तान के लेफ्टी बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) साउथम्पटन (Southampton) में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (England vs Pakistan 3rd Test) में चर्चा का विषय बने हुए हैं. फले ही पाकिस्तान की हालत बहुत ही ज्यादा पतली है, लेकिन फवाद आलम (Fawad Alam) की अजीबोगरीब तकनीक ने प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा और क्रिकेटप्रेमी उनकी उनकी तकनीक को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं लेकिन दिग्गज कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने फवाद का बचाव किया है. और ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज कोच ने फवाद के समर्थन में कुछ उदाहरण दिए हैं.
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने Dubai से शेयर किया Video, आलीशान होटल में रह रहे हैं..देखें
जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में फवाद अलाम सिर्फ 21 रन ही बना सके, लेकिन उनकी तकनीक कमेंट्री-बॉक्स और क्रिकेटप्रेमियों के बीच विमर्श का विषय रहा. आईसीसी ने भी अपने ऑफिशियल पेज पर फवाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "फवाद की अनोखी तकनीक पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट किए हैं, लेकिन एक कोच ऐसा भी है, जो सोचता है कि हमें इस गैरपारंपरिक तकनीक का जश्न मनाना चाहिए."
Authenticity and individuality makes our game intriguing, if we were to manufacture techniques we wouldn't see the likes of Lara, Smith, Malinga, Akram & Murali just to mention a few!
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) August 23, 2020
और ये दिग्गज कोई और नहीं बल्कि टॉम मूडी हैं. मूडी ने फवाद आलम इस तकनीक के समर्थन में लिखा, "वास्तविकता और विशिष्टता आपके खेल को आकर्षक बनाता है. अगर आप तकनीक का निर्माण करते हैं, तो आपको ब्रायन लारा, स्टीव स्मिथ, मलिंगा, अकरम और मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी देखने को नहीं मिलेंगे."
यह भी पढ़ें: शमी की वाइफ हसीन जहां ने पोस्ट की आकर्षक तस्वीर, तेजी से हो रही वायरल, पूछा यह सवाल कि...
Yes Fawad Alam has an unorthodox stance but at point of ball release he's in a solid position, judge him on his performance over time, not how he looks.
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) August 23, 2020
We have seen many exceptional test players with eccentric approaches succeed! #ENGvPAK
वैसे टॉम मूडी की बात में बहुत ज्यादा दम है, लेकिन मूडी इस बाबत सबसे सटीक उदाहरण देना शायद भूल गए. लारा और वसीम अकरम तो बहुत ज्यादा हद तक तकनीकी हैं, लेकिन विंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपाल को सभी ने देखा कि उनका स्टांस कैसा था, वह कैसे खड़े होते थे. चंद्रपाल पूरी तरह से गैरपारंपरिक थे और फवाद आलम भी उन्हीं का अनुसरण करते दिखाई पड़ रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं