ENG v PAK 3rd T20I: 19 साल के हैदर अली ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले PAK बल्लेबाज बने
Eng Vs Pak 3rd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया. पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका 39 साल के मोहम्मद हफीज ((Mohammad Hafeez)) और 19 साल के हैदर अली (Haider Ali) ने निभाई है.
- Edited by Vishal Kumar
- Updated: September 02, 2020 12:04 PM IST

हाईलाइट्स
-
तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया
-
19 साल के PAK बल्लेबाज हैदल अली ने बनाया रिकॉर्ड
-
मोहम्मद हफीज बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज
Eng Vs Pak 3rd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया. पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका 39 साल के मोहम्मद हफीज ((Mohammad Hafeez)) और 19 साल के हैदर अली (Haider Ali) ने निभाई है. अनुभवी बल्लेबाज हफीज (Mohammad Hafeez) की 52 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करके दौरे का जीत से अंत किया. हफीज ने अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की. इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये तथा अपना पहला मैच खेल रहे 19 वर्षीय हैदर अली (Haider Ali) ने 33 गेंदों पर 54 रन के साथ तीसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की.
Players who scored fifty on T20I debut for Pakistan:
— ICC (@ICC) September 1, 2020
Haider Ali
End of list.#ENGvPAK pic.twitter.com/9otbpJ8BTj
इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 190 रन बनाये. इंग्लैंड इसके जवाब में 8 विकेट पर 185 रन ही बना पाया. उसकी पारी का आकर्षण मोईन अली (Moeen Ali) के 33 गेंदों पर बनाये गये 61 रन रहे।. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन (Tom Banton) ने 46 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज (Wahab Riaz) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने दो-दो विकेट लिये.
इंग्लैंड को आखिरी दो गेंद पर 12 रन चाहिए थे. टॉम कुर्रेन ने हारिस रऊफ की पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम गेंद पर वह चूक गये. पाकिस्तान की इंग्लैंड दौरे में यह पहली जीत थी. इससे पहले उसने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-1 से गंवायी थी.
19-year-old Haider Ali smashed a brilliant 56 v India in U19 WC SF in 2020, scored 239 in 9 inns at a SR of 158.27 in PSL 2020. And slams a stunning 54 (SR 163.63, 4*5, 6*2) on International & T20I debut against the current best whiteball team. What talent. @iamhaideraly #Cricket
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) September 1, 2020
19 साल के हैदर अली (Haider Ali) ने बनाया रिकॉर्ड
19 साल के हैदर अली (Haider Ali) का यह करियर में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच था. पहले ही मैच में हैदर ने 33 गेंद पर 54 रनों की शानदार पारी खेली, अपनी पारी में इस युवा बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने वाला पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज भी बन गए. हैदर ने 28 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. बता दें कि हैदर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मैच में भी शानदार पारी खेली थी. उस मैच में इस युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 56 रन बनाए थे. पाकिस्तान सुपरलीग में भी हैदर के बल्ले का कमाल देखने को मिला था. पीएसएल 2020 में अली ने 9 पारियों में 239 रन बनाए थे, सबसे खास बात ये रही थी कि पीएसएल 2020 में उनका स्ट्राइक रेट 158.27 का रहा था.
Mohammad Hafeez last 10 T20I innings:
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) September 1, 2020
86*, 69, 67*, 17, 53,*, 34*, 45, 32*, 40 and 39
Runs 482
Average 96.40
Strike-rate 146.95
Fifties 4#ENGvPAK #Cricket
मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज
पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. टी-20 सीरीज में हफीज ने 3 मैच में 155 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहा. हफीज के पिछले 10 टी-20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो उन्होंने 482 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहा है. इस समय इस खिलाड़ी की उम्र 39 साल है और लगातार कमाल की बल्लेबाजी कर क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर रहे हैं.
Promoted
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.