ENG vs PAK, 3rd ODI: पाकिस्‍तान के इमाम उल हक ने तोड़ा भारत के कपिल देव का 36 साल पुराना रिकॉर्ड...

ENG vs PAK, 3rd ODI: पाकिस्‍तान के इमाम उल हक ने तोड़ा भारत के कपिल देव का 36 साल पुराना रिकॉर्ड...

Imam-ul-Haq इंग्‍लैंड में 150+ का स्‍कोर बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बल्‍लेबाज हैं

खास बातें

  • इंग्‍लैंड में सबसे कम उम्र में 150+ रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं
  • इमाम ने 23 वर्ष की उम्र में 150 रन से अधिक रन बनाए
  • कपिल ने 24 वर्ष की उम्र में इंग्‍लैंड में खेली थी 175 रन की पारी

Imam-ul-Haq and Kapil Dev: स्‍टाइलिश ओपनर इमाम-उल-हक ने मंगलवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच (ENG vs PAK, 3rd ODI) में शतक जमाया लेकिन इसके बावजूद पाकिस्‍तानी टीम को मैच में छह विकेट की हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्‍तान के दिग्‍गज बल्‍लेबाज इंजमाम उल के भतीजे इमाम (Imam-ul-Haq)ने 131 गेंदों पर 151 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 16 चौके और एक छक्‍का शामिल था. पाकिस्‍तान ने उनके शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 358 रन का विशाल स्‍कोर बनाया था लेकिन इंग्‍लैंड ने जॉनी बेयरस्‍टॉ के शतक (128 रन) की बदौलत टारगेट 44.5 ओवर में केवल चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. 23 साल के इमाम अपने शतक से भले ही पाकिस्‍तान टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उन्‍होंने भारत के महान हरफनमौला कपिल देव (Kapil Dev)के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का कारनामा जरूर अंजाम दिया.

ENG vs PAK:बेयरस्‍टॉ के शतक की बदौलत इंग्‍लैंड ने चेज किया 358 रन का स्‍कोर, 6 विकेट से जीता

इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) इंग्‍लैंड में वनडे में 150+ का स्‍कोर बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है. उन्‍होंने 23 वर्ष की उम्र में इंग्‍लैंड में 150 से अधिक रन का स्‍कोर बनाया है. इमाम से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान कपिल देव (Kapil Dev) के नाम पर था, जिन्‍होंने इंग्‍लैंड में हुए वर्ष 1983 के वर्ल्‍डकप में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ नाबाद 175 रन की धुआंधार पारी खेली थी. कपिल ने जब यह नाबाद 175 रन की पारी खेली थी, उस समय उनकी उम्र 24 वर्ष थी.


बाएं हाथ के बल्‍लेबाज इमाम उल हक ने अब तक 10 टेस्‍ट, 27 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. वे अब तक वनडे इंटरनेशनल में छह शतक जड़ चुके हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ कल उन्‍होंने 151 रन बनाए जो उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है.  टेस्‍ट क्रिकेट में इमाम (Imam-ul-Haq) तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. मैच के बाद इमाम ने कहा, पाकिस्‍तान टीम ने 358 रन का बड़ा स्‍कोर बनाया था लेकिन गेंदबाजों के कमजोर प्रदर्शन और खराब फील्डिंग के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. उन्‍होंने कहा कि 358 रन वाकई बड़ा स्‍कोर था. हमने कुछ कैच गिराए और गेंदबाजों ने योजना के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, इस कारण हमें हार का सामना करना पड़ा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: रोहित-शिखर की शानदार बैटिंग, भारत ने पाकिस्‍तान को हराया