
England Vs Pakistan 2nd Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि टेस्ट मैच के चौथे दिन भी खेल पूरा नहीं हो सका है. चौथे दिन भी बारिश के कारण सिर्फ 10.2 ओवर का खेल संभव हो पाया जिससे पाकिस्तान टीम की सीरीज जीतने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत 9 विकेट पर 223 रन से की. पाकिस्तान ने 5.2 ओवर में 13 रन जोड़कर मोहम्मद रिजवान के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवा दिया जो 72 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. रिजवान ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद को हवा में लहराकर कवर प्वाइंट पर क्राउले को कैच थमाया. इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में पांच ओवर में एक विकेट पर सात रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया. चाय के समय अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया क्योंकि मैदान को खेलने के लिए तैयार करने में कम से कम तीन घंटे का समय लगता. इंग्लैंड की टीम अभी 229 रन से पीछे है जबकि सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है.
One of the most iconic batting stance - Shivnarine Chanderpaul and now Fawad Alam. pic.twitter.com/SXCUqKhOxO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2020
What do you make of Fawad Alam's batting stance? #ENGvPAK pic.twitter.com/jR0BxEuggu
— ICC (@ICC) August 14, 2020
Chanderpaul Lite version #ENGvPAK pic.twitter.com/jQ1FZhKXu7
— PullShot PK (@Pradeep_kumar27) August 13, 2020
Fawad Alam का बल्लेबाजी स्टांस रहा चर्चा का विषय
भले ही टेस्ट मैच ड्रा की ओर है लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने यकीनन हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया. बता दें कि फवाद आलम 11 साल के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. 11 साल के बाद टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे आलम बिना कोई रन बनाए एल्बी डब्लू आउट हुए. फवाद कोई रन नहीं बना पनाए लेकिन 4 गेंद के दौरान जिस बल्लेबाजी स्टांस के साथ बल्लेबाजी की उसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. आलम की बल्लेबाजी स्टांस को देखकर हर किसी को पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल की याद आ गई. आलम के अनोखे स्टांस की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई है. यूनिक बल्लेबाजी स्टांस के बाद भी फवाद कोई खास कमाल नहीं कर पाए, लोगों ने उन्हें ट्रोल भी खूब किया.
Fawad Alam Batting Stance ???? #ENGvPAK #fawadalam pic.twitter.com/0u5SLyNhoh
— Selva Bharathi (@selva_cskian) August 13, 2020
Does Fawad Alam even remember these younger day times?
— FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) August 13, 2020
He the second Pakistani player to wait at least ten years between Test appearances, the other was Younis Ahmed (17y 111d) in 1987.
25th man ever to experience such a wait.
LIVE: https://t.co/7yPsgQ8ec2#ENGvPAK #PAKvENG pic.twitter.com/wnPSNF3peh
फवाद आलम (Fawad Alam) के नाम अनोखा रिकॉर्ड
11 साल के बाद वापसी करने वाले फवाद आलम (Fawad Alam) के नाम एक यूनिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आलम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे 25वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 10 या उससे ज्यादा साल के बाद टीम में वापसी की हो. वहीं, आलम पाकिस्तान के दूसरे ऐसे खिलाड़ी भी बने जिनके नाम 10 या उससे ज्यादा साल के बाद टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए हैं. फवाद से पहले ऐसा संयोग पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस अहमद के साथ हुआ था. यूनिस अहमद 17 साल के बाद पाकिस्तानी की टीम में फिर से वापसी करने का मौका मिला था और प्लेइंग XI में खेले थे.
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं