
New Zealand tour of England, 2022: न्यूजीलैंड के Daryl Mitchell (डेरिल मिशेल) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि मिशेल इस टेस्ट सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं उन्होंने 3 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा इस टेस्ट मैच में जब मिशेल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो एक खास रिकॉर्ड बना दिया. मिशेल ने इस टेस्ट सीरीज में 500 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा कर उन्होंने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया है. एक तरफ जहां मिशेल न्यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 रन बनाने का कमाल दर्ज है.
Daryl Mitchell completed 500 runs in a 3 match Test series in England - remarkable achievement when your team is 0-2 down. pic.twitter.com/TWNTXu34dN
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2022
#StatChat | Daryl Mitchell is the first visiting player in Test history to score over 500 runs in a Series with 3 matches or fewer in England. #ENGvNZ pic.twitter.com/qezly4HaYa
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 26, 2022
वहीं दूसरी ओर मिशेल टेस्ट इतिहास में पहले मेहमान खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 3 मैचों की या उससे कम की टेस्ट सीरीज में 500 या उससे अधिक रन बनानें का कमाल कर दिखाया हो. इससे पहले इंग्लैंड में किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज सीरीज खेलते हुए नहीं किया है.
Daryl Mitchell and Tom Blundell to the rescue again! #ENGvNZ | #WTC23 | Scorecard: https://t.co/vpeNFuhZtR pic.twitter.com/3KOY9PcTpU
— ICC (@ICC) June 26, 2022
बता दें कि ये खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर 223 रन की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की पहली पारी 360 रन पर आउट हो गई थी. वहीं, कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे. इस सीरीज में खेले गए दोनों टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है. लेकिन अब तीसरे टेस्ट मैच में कीवी बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है और अब तक ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट मैच में पिछड़ गई है.
* "VIDEO: तीसरे दिन हुए गजब का खेल! Jadeja और Iyer एक पारी में दो बार बल्लेबाजी के लिए आए
* 'उमरान को T20 WC टीम में होना चाहिए', एक और भारतीय दिग्गज ने मलिक को बैक किया ...
* बुरी खबर! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं