विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

ENG vs NZ: इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का ऐलान, राजस्थान रॉयल्स का पेसर पहले टेस्ट में नहीं खेलेगा

ENG vs NZ: घोषित शुरुआती 20 खिलाडियों में शामिल जैकब टफी, ब्लैयर टिकनर, रचिन रवींद्र और हामिश रुदरफोर्ड को टीम में जगह नहीं मिल सकी है. 

ENG vs NZ: इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का ऐलान, राजस्थान रॉयल्स का पेसर पहले टेस्ट में नहीं खेलेगा
आईपीएल के बाद अब केन विलियम्सन कीवी टीम की कप्तानी करते दिखायी पड़ेंगे
वेलिंगटन:

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मिचेल  ब्रेसवेल को टीम में 16वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में वीरवार से शुरू हो रहा है. ब्रेसवेल को हेनरी निकोलस के कवर के रूप में लिया गया है, जिनका चोट के कारण पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है. वहीं, घोषित शुरुआती 20 खिलाडियों में शामिल जैकब टफी, ब्लैयर टिकनर, रचिन रवींद्र और हामिश रुदरफोर्ड को टीम में जगह नहीं मिल सकी है. 

आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने  वाले राजस्थानी पेसर ट्रेंट बोल्ट को सोमवार को लंदन पहुंचना है, लेकिन उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावना न के बराबर है. इंग्लैंड दौरे के लिए कीवी टेस्ट टीम इस प्रकार है: 

केन विलिमयसन (कप्तान) टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, कैम फ्लेचर (विकेटकीपर), मैट हेनरी, कायले जैमिसन, टॉम लैथम, डारेल मिशेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साऊदी, नील वैंगर, विल यंग और मिचेल ब्रेसवेल

इसमें दो राय नहीं कि जब पहला टेस्ट सीरीज का हमेशा ही बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, तो ऐसे में ट्रेंट बोल्ट की खासी कमी न्यूजीलैंड को खलेगी. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: