विज्ञापन

Eng vs Ind: 'भारत जैसी टीम के खिलाफ आप...', इंग्लिश पूर्व कप्तान जो. रूट का बड़ा बयान

रूट ने कहा है कि भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन इस टीम में बेहतर करने का टैलेंट है

Eng vs Ind: 'भारत जैसी टीम के खिलाफ आप...', इंग्लिश पूर्व कप्तान जो. रूट का बड़ा बयान
Eng vs Ind: टीम इंडिया जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जून में है, लेकिन इसका असर खिलाड़ियों पर चढ़ने लगा है. बयानबाजी का आगाज हो गया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root on India tour) ने सीरीज को लेकर कहा है कि जब आप इतनी ताकतवर टीम का सामना करते है, तो फिर छिपने के लिए यहां कोई जगह नहीं है. साल 2023-25 WTC फाइनल में जगह बनाने में चूकने के बाद टीम इंडिया 2025-27 चक्र के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ही अभियान का आगाज करेगा. पहला टेस्ट मैच हेडिग्ले में 20 जून से खेला जाएगा. और जो. रूट इस सीरीज के लिए अभी से तैयारी में जुट गए हैं. 

यह भी पढ़ें:

जो रूट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ बेन डकेट ने क्रिकेट जगत में मचाया हाहाकार, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

रूट ने स्काई स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा, 'अपने ही हालात में हम अच्छे हैं, लेकिन अब जब भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आ रहा है, तो यहां छिपने के लिए कोई जगह नहीं है. यह पुरानी कहालत है कि आपको नियमितता बरकरार रखनी होती है. आपको बार-बार मैच जिताने वाले प्रदर्शन करने पड़ते हैं.'

बता दें कि रूट ने अपनी पांच साल की कप्तानी के कार्यकाल में इंग्लैंड को सबसे ज्यादा जीत दिलाई हैं. उनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने 64 में से 27 मैच जीते. हालांकि, मुश्किल समय साल 2021 में शुरू हुआ. तब इंग्लिश टीम 17 में से 1 ही टेस्ट जीत सकी. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया जमीं पर उसे एशेज में हार झेलनी पड़ी.

रूट बोले, 'चैंपियंस ट्रॉफी निराशाजनक थी. हम अपनी क्षमता के आस-पास भी नहीं खेले, लेकिन इस टीम में बहुत ज्यादा टैलेंट है और ऐसे ही टैलेंट और आगे आने जा रहा है.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत सीरीज बतौर टीम फिर से एकजुट होने और आगे बढ़ने का मौका है. साथ ही, यह वह ऊंचाई फिर से छूने का भी मौका है, जिसे हम जानते हैं कि हम हासिल करने में सक्षम हैं. और जहां हम 2015 से 2019 (2019 में विश्व कप जीा) के बीच थे. वहीं, रूट ने जोस बटलर के इस्तीफे के बाद व्हाइट-बॉल में इंग्लैंड की कप्तानी करने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह समय गुजर चुका है. बतौर इंग्लैंड कप्तान मैंने अपना समय बिता लिया है. मुझे उम्मीद है कि जो भी कप्तान बनेगा, वह शानदार काम करेगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: