
ENG vs IND 3rd ODI: भले ही तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 4 विकेट लेकर कमाल का परफॉर्मेंस किया और इंग्लैंड को 259 रन पर रोकने में अहम भूमिकी निभाई. लेकिन हार्दिक के अलावा सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 2 अहम विकेट निकाले जिसने मैच का पासा भारत की ओर मोड़ कर रख दिया था. सिराज ने इंग्लिश ओपनर जॉनी बेयरस्टो और पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root ) को आउट कर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया था. दोनों ही बल्लेबा बिना रन बनाए पवेलियन लौटे थे.
बता दें कि सिराज ने सबसे पहले इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में बेयरस्टो को आउट किया. इसके बाद इसी ओवर में जो रूट को आउट कर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा दिया था, दोनों ही दिग्गज अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
लेकिन क्या आपको पता है सिराज का यह ओवर इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए काल क्यों बना, इसके पीछे कारण विराट कोहली (Kohli Advice) हैं.
ऐतिहासिक जीत के बाद 'मस्तीखोर' बने विराट, खोली शैम्पेन की बोतल, साथी खिलाड़ियों को नहला दिया- Video
दरअसल जब जो रूट क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए तो गेंदबाज सिराज अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से सलाह लेते हुए दिखाई दे रहे थे. जिसमें विराट गेंदबाज सिराज को रूट के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करनी है उसपर चर्चा करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने स्लिप में कप्तान रोहित द्वारा जो रूट को कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
जब सिराज ने रूट को आउट किया तो गेंदबाज ने अपने पूर्व कप्तान की ओर इशारा करके इसका जश्न मनाया. इससे ऐसा लगा कि कोहली की सलाह ने ही सिराज को रूट का बड़ा विकेट दिलाया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रीह है.
. https://t.co/AfzhNBDJrL pic.twitter.com/lEwjKscSWl
— Arav Mishra (@The_hitwicket18) July 17, 2022
वैसे इस मैच में सिराज खासा महंगे साबित हुए और 9 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. भारत की जीत में पंत ने शानदार 125 रन की पारी खेली तो वहीं हार्दिक ने 55 गेंद पर 71 रन बनाकर इंग्लिश गेंदबाजों की उम्मीद पर पानी फेर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की.
* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम
* हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं