
ENG vs IND 3rd T20I: इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम में 10 जुलाई यानि आज खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं. आज सीरीज के आखिरी टी-20 मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में इंग्लैंड का पूर्ण सफाया करना चाहेगी. भारत के कप्तान तीसरे टी-20 में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे. वैसे, विराट कोहली का फॉर्म यकीनन चिंता का विषय है लेकिन सभी जानते हैं कि बस एक बड़ी पारी कोहली खेलने में सफल रहे तो वो फिर से विश्व क्रिकेट पर राज करेंगे.
रोहित आज कर सकते हैं कप्तान के तौर पर यह खास कमाल
वैसे, आजके मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. कप्तान रोहित के पास पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने मौका होगा. आज यदि भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रहती है तो रोहित के नाम लगातार सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच बतौर कप्तान जीतने का मौका होगा. वनडे, टी-20 और टेस्ट को मिलाकर रोहित की कप्तानी में भारत ने अबतक लगातार 19 इंटरनेशनल मैच जीत लिए हैं. इस मामले में रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं.
पोंटिंग ने अपने करियर में बतौर कप्तान लगातार 20 इंटरनेशनल मैच जीतने में सफलता पाई है. यानि आजका मैच जीतने पर रोहित पूर्व कंगारू कप्तान की बराबरी कर लेंगे तो वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच जीतने में भारत सफल रहा तो हिट मैन कप्तान के तौर पर रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
वनडे टी-20 सीरीज के आखिरी मैच की बात की जाए तो आजके मैच में एक बार फिर हम रोहित और पंत को ओपनिंग करते हुए देख पाएंगे. दरअसल दूसरे टी-20 मे पंत और रोहित ने ओपनर के तौर पर भारत की पारी शुरू की थी. दूसरी ओर इंग्लैंड यह मैच जीतकर अपनी साख टी-20 में बचाना चाहेगा.
भारत में कितने बजे से शुरू होगा मैच
भारत में तीसरा टी-20 मैच फैन्स शाम 7 बजे से देख पाएंगे, टॉस साढ़े 6 बजे होगा.
भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनी ऐप पर होगा.
* Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं