IND vs ENG T20: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे मैच, कहां देखें Live, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, पूरी जानकारी
India vs England, 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: July 06, 2022 07:23 PM IST

India vs England, 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टी-20 मैच साउथैम्पटन में खेला जाएगा तो वहीं दूसरी टी-20 मैच बर्मिंघम में खेला जाने वाला है. सीरीज का तीसरा टी-20 मैच नॉर्टिंघम में (Nottingham) में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होगा. केनिंग्टन ओवल में पहला वनडे मैच तो वहीं दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी वनडे मैच मैनचेस्टर में भारतीय टीम खेलेगी.
इस बार मैचों की टाइमिंग कुछ ऐसी है जिसे भारतीय फैन्स जानना चाहेंगे. दरअसल इंग्लैंड में होने वाले मैच भारत में रात के साथ देखे जा सकेंगे. यही नहीं मैचों की टाइमिंग भी कुछ अलग है. ऐसे में आईए जानते हैं कि भारत में मौजूद फैन्स टी-20 और वनडे सीरीज का मजा कब और कैसे ले सकते हैं.
टी-20 सीरीज की टाइमिंग भारत में
पहला टी-20 मैच- समय भारत में- 10.30 pm
दूसरा टी-20 मैच- समय भारत में - 7.00 pm
तीसरी टी-20 मैच- समय भारत में-7.00 pm
वनडे सीरीज की टाइमिंग भारत में
पहला वनडे- 5.30 pm
दूसर वनडे- 5.30 pm
तीसरा वनडे- 3.30 pm
कब और कहां होगा लाइव टेलीकास्ट
टी-20 और वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Network पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLiv पर किया जाएगा.
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
*एक ही सीरीज में चयनकर्ताओं की नजर से उतरे उमरान मलिक, अर्शदीप पर भरोसा कायम
* वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, धवन को बनाया गया कप्तान, देखें पूरी टीम
Promoted
क्रिकेटसे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe