विज्ञापन

Eng vs Ind: इंग्लैंड का बड़ा फैसला, भारत के खिलाफ इस दिग्गज को बनाया सलाहकार, यह तूफानी रिकॉर्ड है बहुत ही खास

Eng vs Ind: जैसे-जैसे सीरीज का समय आगे बढ़ रहा है, वैसे ही कोई न कोई बड़ी खबर आ रही है. और यह भी कुछ ऐसा ही है

Eng vs Ind: इंग्लैंड का बड़ा फैसला, भारत के खिलाफ इस दिग्गज को बनाया सलाहकार, यह तूफानी रिकॉर्ड है बहुत ही खास
England vs India: इंग्लैंड बोर्ड ने भारत के खिलाफ गंभीर तैयारी शुरू कर दी है
नयी दिल्ली:

England vs India:  इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन का समय नजदीक आ रहा है, तो ठीक वैसे ही दोनों तरफ से कोई न कोई नई खबर भी आ रही है. अब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज पेसर टिम साउदी को पांच टेस्ट मैचों के लिए कौशल विशेषज्ञ सलाहाकर के रूप में नियुक्त किया है. यह दौरा 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा. दोनों  ही देशों को सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान करना बाकी है. 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जारी बयान में कहा, 'पूरी दुनिया के अलग-अलग हालात और फॉर्मेट में खलने के गहन अनुभव को देखते हुए  टिम साउदी खिलाड़ियों के लिए बहुत ही मूल्यवान ज्ञान लेकर आते हैं. सलाहकार की भूमिका निभाने के बाद साउदी बर्मिंघम फोनिक्स के लिए बतौर खिलाड़ी अपना योगदान देंगे.'

पिछले साल लिया था संन्यास

न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ियों में शामिल हो चुके टिम साउदी ने पिछले साल 203 पारियों में 391 विकेट चटकाने के बाद संन्यास का ऐलान किया था. साथ ही, उन्होंने टीम को जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया है. उनके खाते में सात अर्द्धशतक जमा हैं तो बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन हैं. 

इस रिकॉर्ड से किया दुनिया को हैरान

यूं तो टिम साउदी निचले क्रम के बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन कारनामा उन्होंने टेस्ट में ऐसा कर रखा है कि उन्होंने दुनिया को दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. टिम साउदी टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप  से तीसरे नंबर पर हैं. जो काम बड़े से बड़े बल्लेबाज नहीं कर सके, उसे साउदी ने अंजाब दिया. गेल ने 103 टेस्ट में 98 छक्के जड़े हैं, तो साउदी ने 107 मैचों में यह कारनामा किया है. इस मामले में बेन स्टोक्स (110 टेस्ट, 133 छक्के) 'बॉस' हैं


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com