ENG vs IND: इंग्लैंड को दूसरे वनडे से पहले झटका, एलेक्स हेल्स शेष मैचों से हुए बाहर

ENG vs IND: इंग्लैंड को दूसरे वनडे से पहले झटका, एलेक्स हेल्स शेष मैचों से हुए बाहर

एलेक्स हेल्स

खास बातें

  • मैच दर मैच फिटनेस मॉनिटर होगी
  • डेविड मलान को टीम में शामिल
  • इंग्लिश मैनेजमेंट कर रहा था बदलाव पर विचार
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोट के कारण भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा था कि हेल्स की फिटनेस को मैच दर मैच के हिसाब से मॉनिटर किया जाएगा. उन्हें पहले मैच (मैच रिपोर्ट)में भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, स्कैन से पता चला है कि हेल्स के मांसपेशियों में खिंचाव है और अब वह तीन से चार सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 147 रन की पारी खेली थीय इंग्लैंड ने हेल्स के कवर के तौर पर डेविड मलान को टीम में शामिल किया है और अब वह पूरी सीरीज तक टीम के साथ बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG 1st ODI: कुलदीप यादव ने दी इस सीनियर स्पिनर को मात, मिलेगा 'बडा इनाम'


भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच को आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है और वह शनिवार को दूसरा वनडे जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी. पहले वनडे में मेजबान टीम को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में इंग्लिश टीम शेष मैचों के लिए इलेवन में बदलाव के बारे में सोच रही थी. लेकिन हेल्स की चोट ने उसके विचार पर उलटा वार किया है.

VIDEO: पिछले दिनों तुसाद म्युजियम में विराट कोहली का पुतला लगाया गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंग्लैंड क्रिकेट ने कहा कि हेल्स के मांसपेशियों में खिंचाव है और अब वह सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे