ENG vs IND: ऋषभ पंत की धमाकेदारी पारी के बावजूद इंग्लैंड के कोच का अजीबोगरीब बयान, जानिए क्या कहा
इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि हम लंबे समय तक दबाव में रहेंगे लेकिन ऋषभ पंत की पारी को सलाम.
- Posted by Siddharth Mishra
- Updated: July 02, 2022 01:39 PM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 146 रन ने भले ही उन्हें बैकफुट पर ला दिया हो लेकिन इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने कहा कि मेजबान टीम डरी हुई नहीं है और पांचवें टेस्ट में वापसी करेगी. बर्मिंघम में पंत उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब भारत के पांच विकेट 98 रन पर गिर चुके थे. जिसके बाद पंत के शतक (Rishabh Pant Century) के दम पर भारत ने पहले दिन सात विकेट पर 338 रन बनाए. पंत ने 111 गेंद की पारी में 19 चौके और चार छक्के जड़े.
कोलिंगवुड ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम लंबे समय तक दबाव में रहेंगे लेकिन पंत की पारी को सलाम. जब आप विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं तो विश्व स्तरीय प्रदर्शन होता है."
उन्होंने कहा, "हम चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने से डरते नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में हमारे प्रदर्शन से स्पष्ट है कि हम विरोधी टीम से डरते नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "हम पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे. हम ज्यादा से ज्यादा आक्रमण की कोशिश करते हैं और विकेट चटकाने का प्रयास करते हैं. हम रन रेट गिरने नहीं देना चाहते."
* ऐतिहासिक पारी से Rishabh Pant ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, एक ही दिन में सचिन और धोनी को पछाड़ा
* VIDEO: इंटरनेट पर एक बार फिर ट्रेंड करने लगा ऋषभ पंत का गाना 'We've got Rishabh Pant'
* VIDEO: जैक लीच के खिलाफ जमकर हमलावर हुए ऋषभ पंत, लगातार चौकों-छक्कों से लगाई क्लास
हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में यादगार पारी खेलते हुए करियर का पांचवां और विदेश में चौथा शतक जड़ा. उन्होंने अपना शतक सिर्फ 89 गेंद में पूरा किया जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक है.
ऋषभ पंत के आक्रामक शतक और रविंद्र जडेजा के साथ 222 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट के वर्षा बाधित पहले दिन शुरूआती झटकों से उबरते हुए मजबूती हासिल की. फिलहाल जडेजा 163 गेंद में 83 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ 11 गेंद खेलकर मोहम्मद शमी शून्य पर खड़े हैं.
बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके.
Promoted
क्रिकेटसे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe