ENG vs IND: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बदलाव, युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मिली टीम में जगह
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथ टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बदलाव किया गया है. युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने की खबर आई है,
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: September 01, 2021 03:14 PM IST

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथ टेस्ट से पहलेभारतीय टीम में बदलाव किया गया है. युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने की खबर आई है, बीसीसीआई ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर को लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपने मीडिया रिलीज में लिखा कि, अखिल भारतीय चयन समिति - टीम प्रबंधन के अनुरोध पर - चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया है.' प्रसिद्ध कृष्णा स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ इंग्लैंड में ही मौजूद थे और टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे.
UPDATE - Prasidh Krishna added to India's squad
— BCCI (@BCCI) September 1, 2021
More details here - https://t.co/Bun5KzLw9G #ENGvIND pic.twitter.com/IO4JWtmwnF
कृष्णा के टीम में शामिल होने का मतलब है कि सीरीज में भारत का तेज गेंदबाजी ग्रुप अब 7 हो गया है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज पहले से ही टीम में हैं.
5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था. भारत की टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत मिली थी. वहीं, सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा रहा था. द ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि अश्विन को अंतिम इलेवन में जगह मिलेगी.
T20 World Cup: इंजमाम उल हक ने चुनी पाकिस्तानी टीम, हैरान करते हुए अपने भतीजे इमाम को नहीं दी जगह
दूसरी ओर इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया है. जोस बटलर सीरीज में बचे अपने दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में मोईन अली चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे.
Promoted
चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम:रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में आशीष नेहरा ने दी जानकारी.