ENG vs IND 5th Test: शतकवीर पंत ने बनाया यह रिकॉर्ड, तो ये 4 भारतीय दिग्गज आए निशाने पर
ENG vs IND 5th Test: पंत ने एक बार फिर से ऐसे मौके पर शतक जड़ा, जब भारत को पहली पारी में अपने पैर जमाने के लिए इसकी सख्त जरूरत थी
- Posted by Manish Sharma
- Updated: July 01, 2022 10:25 PM IST

टीम इंडिया के लेफ्टी विकेटकीपर ऋषभ पंत (Risabh Pant) ने शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए पिछले साल अधूरी छूटी टेस्ट सीरीज पांचवें और आखिरी टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी पारी जड़कर अपने आलोचकों को शांत करते हुए बता दिया कि अगले कुछ सालों तक भारत के पहले विकेटकीपर टेस्ट में तो वही रहने जा रहे हैं. पंत तब बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब भारत ने 3 विकेट 62 रन पर गंवा दिए थे. और इसके बाद जब बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ, तो देखते ही देखते विहारी भी उनका साथ छोड़ गए. और विराट कोहली भी, लेकिन यहां से पंत के बल्ले से बेहतरीन कवर और स्ट्रेट ड्राइव देखने को मिले. पंत ने पहले चौका लगाकर 52 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया, तो चाय के बाद भी मैटी पोट्स के खिलाफ उन्होंने कई बेहतीन स्ट्रोक लगाए. और जल्द ही पंत ने वह कारनामा कर दिखाया, जिसका इंतजार उनके प्रशंसका बेसब्री के साथ कर रहे थे. वहीं, पंत ने ब्रॉड के फेंके 58वें ओवर में दो रन लेकर अपने करियर का पांचवां शतक पूरा किया. यह शतक ऋषभ ने सिर्फ 89 गेंदों पर बनाया.
मैटी पोट्स के फेंके पारी के 51वें ओवर की पहली ही गेंद पर मिडविकेट से चौका जड़कर पंत ने 80 रन का आंकड़ा छूने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने दो हजार रन पूरे कर लिए. यह रिकॉर्ड पंत ने अपने 31वें टेस्ट में बनाया है और इस पारी के साथ ही ऋषभ के निशाने पर संजय मांजरेकर (2043), एमएल जयसिम्हा (2056), श्रीकांत (2062), चेतन चौहान (2084), तो कम से कम आ ही गए हैं. और यह भी हो सकता है कि जब आप यह खबर पढ़ रहे हों, तो इनमें से एक या दो को वह पीछे छोड़ चुके हों.
यह भी पढ़ें:
Promoted
क्रिकेटसे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe