
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट (ENG vs IND 5th Test) में 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि उन्होंने गेंदबाजों को मानसिक तौर पर परेशान करने की कोशिश की. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पंत पर शॉर्ट पिच गेंदों से हमला बोला लेकिन वह सहज होकर खेलते रहे. पंत ने कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और अपने डिफेंस को भी मजबूत रखा.
Just the ⭐ performer of Day 1, @RishabhPant17 being his usual self 🏏#ENGvIND #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/GENM19MGHi
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 1, 2022
पंत ने कहा, "इंग्लैंड में सबसे महत्वपूर्ण है गेंदबाज की लय बिगाड़ना. ऐसा मेरा मानना है."
उन्होंने कहा, "मैने एक जैसे शॉट्स नहीं खेले बल्कि विविधता लाने की कोशिश की. कई बार बाहर निकला तो कई बार बैकफुट पर खेला. मैने क्रीज का बखूबी इस्तेमाल किया. गेंदबाज पर मानसिक दबाव बनाने की बात थी, कुछ पहले से तय नहीं था. मैने इसी पर फोकस रखा कि गेंदबाज क्या करने वाला है."
उन्होंने कहा, "मैंने अपने डिफेंस पर काफी काम किया. मेरे कोच तारक सिन्हा सर ने मुझे बरसों पहले बताया था कि आप किसी भी गेंदबाज पर आक्रमण कर सकते हैं लेकिन डिफेंस पर उतना ही ध्यान देना जरूरी है."
उन्होंने कहा, "मैं कई बार अलग तरह के शॉट खेलता हूं लेकिन गेंद को पीटा जा सकता है तो पीछे नहीं हटता."
* ऐतिहासिक पारी से Rishabh Pant ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, एक ही दिन में सचिन और धोनी को पछाड़ा
* VIDEO: इंटरनेट पर एक बार फिर ट्रेंड करने लगा ऋषभ पंत का गाना 'We've got Rishabh Pant'
* VIDEO: जैक लीच के खिलाफ जमकर हमलावर हुए ऋषभ पंत, लगातार चौकों-छक्कों से लगाई क्लास
ऋषभ पंत के आक्रामक शतक और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ 222 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट के वर्षा बाधित पहले दिन शुरूआती झटकों से उबरते हुए सात विकेट पर 338 रन बना लिए.
भारत का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 98 रन था जिसके बाद पंत और जडेजा ने 239 गेंद में 222 रन जोड़े. पंत ने 111 गेंद में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाए जबकि जडेजा 163 गेंद में 83 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके.
हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में यादगार पारी खेलते हुए करियर का पांचवां और विदेश में चौथा शतक जड़ा. उन्होंने अपना शतक सिर्फ 89 गेंद में पूरा किया जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक है.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं