
शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट से पहले उपकप्तान बनाए गए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर ही नहीं, बल्कि इसके बाहर भी आम लोगों का दिल जीतना जानते हैं. लंदन की सड़कों पर ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया कि फैन उनके दीवाने हो गए. और उनके साथ तस्वीर खींचकर जब घटना को बयां गिया, तो देखते ही देखते भारतीय विकेटकीपर की तस्वीर वायरल हो गयी. दरअस हुआ यह कि कुछ प्रशसंकों से पंत को लंदन की सड़क पर टहलते हुए पाया. और जैसे ही वह उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे, तो जैसे ही पंत ने तस्वीर के लिए पोज बनाया, तो उनकी नजर ब्रिज के नीचे बैठे एक होमलेस (आश्रय या घरविहीन) शख्स पर पड़ी. ऐसे में पंत ने प्रशंसकों से कुछ देर रुकने के लिए कहा. पंत ने तेजी से इस शख्स को शख्स को खाना दिया. और उनकी इस अदा ने फैंस का दिल लूट लिया.
तस्वीर खिंचवाने वाले फैंस का दिल पंत की इस अदा से बाग-बाग हो गया. और इन्हीं में से एक ने पंत की तस्वीर के साथ विस्तार से "घटी घटना" के बारे में लिखा, तो भारतीय विकेटकीपर की तस्वीर वायरल हो गयी और उनके इस काम को फैंस ने जमकर सराहा. फैंस पंत की इस कार्य को जमकर लाइक कर रहे हैं..
Just wanted to highlight the warm gesture by @RishabhPant17 . When we asked him for a picture he told us that he'll be back in a moment. Then he went towards a homeless man sitting under the bridge and gave him food and also asked him if he wanted anything else! What a man! pic.twitter.com/kWCrl1znzu
— Dhruv Matade (@_thepolestar) June 29, 2022
फैन ने तस्वीरे के साथ आगे लिखा, "पंत ने कहा कि वह कुछ देर में लौटकर आते हैं. फिर पंत ने पुल के नीचे बैठे शख्स को खाने के लिए दिया. और साथ ही पूछा भी कि क्या वह और कुछ भी चाहते हैं. कितने शानदार शख्स हैं!"
निश्चित ही, अंग्रेजों की धरती पर पंत की यह अदा काबिलेतारीफ है. और वहां का लोकर मीडिया भी अवश्य ही पंत की इस घटना को अपने पन्नों पर जगह देगा. यह ऋषभ पंत की संवेदनशीलता के बारे में बताता है. उम्मीद है कि भारतीय विकेटकीपर शुरू हो रहे टेस्ट में भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतेंगे. वेरी-वेरी वेल डन ऋषभ पंत! कीप इट अप!
फैंस पंत की तारीफ कर रहे हैं
Ohh Pant pic.twitter.com/BVKIJLvaQ3
— Mr Strange (@strange171845) June 29, 2022
यह फैन बता रहा है कि तस्वीर में होमलेस शख्स भी दिख रहा है
Look behind the Yellow Shirt guy, the homeless man can be seen in the pic
— NSR (@Nandan_) June 29, 2022
हर भारतीय को गर्व है
Proud to be his Fan #RP17
— ???? ???? ???? (@ungalSAP) June 29, 2022
वैसे कुछ फैंस तंज भी कस रहे हैं..देखिए..
BCCI :- Covid protocol ?
— Unni K B (@Unnikb10) June 29, 2022
Pant :- I follow my own protocol....
यह भी पढ़ें:
* ENG vs IND 5th Test: पीछा कर रहे कैमरामैन से Virat Kohli ने रुक कर किया सवाल, देखें Video
* CSK स्टार ने इयोन मोर्गन की तुलना MS Dhoni से की, दोनों को एक तरह का बताया
* स्टॉकहोम डायमंड लीग से पहले Neeraj Chopra ने देश के युवाओं के लिए ये कहा, देखें VIDEO
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं