विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2022

ENG vs IND 5th Test: "मेरे साथी मुझे बहुत प्यार करते हैं", शारदूल ठाकुर ने किया खुद के कई निकनेम का खुलासा

ENG vs IND 5th Test: . इंग्लैंड के खिलाफ  टेस्ट मैच से पहले शारदूल ने bcci.tv को दिए साक्षात्मकार में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से बात की. शारदूल ने  खुलासा करते हुए बताया कि टीम ने उन्हें कई निकनेम (उपनाम) दिए हैं और वह इनके साथ खुश हैं. 

ENG vs IND 5th Test: "मेरे साथी मुझे बहुत प्यार करते हैं",  शारदूल ठाकुर ने किया खुद के कई निकनेम का खुलासा
ENG vs IND 5th Test: शारदूल ठाकुर का शुरू हो रहे टेस्ट में फाइनल इलेवन का हिस्सा बनने की पूरी उम्मीद है
नई दिल्ली:

टीम बुमराह (Jasprit Bumrah) शुक्रवार से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल अधूरी छूटी सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच में भिड़ने जा रही है. फैंस की नजरें इ, बात पर भी हैं कि भारत की फाइनल इलेवन क्या होगी. बहरहाल, एक खिलाड़ी जो  पिछली कुछ सीरीज में टीम का अहस हिस्सा रहा है, जिसने बहुत ही अहम योगदान रहा है, वह शारदूल ठाकुर रहे हैं. शारदूल की गेंदबाजी में भले ही ज्यादा सीम स्विंग नहीं है, लेकिन वह क्रॉस सीम और गति में बदलाव कर खासे विकेट चटकाते रहे हैं, तो निचले क्रम में बल्ले से भी अहम योगदान उनका रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ  टेस्ट मैच से पहले शारदूल ने bcci.tv को दिए साक्षात्मकार में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से बात की. शारदूल ने  खुलासा करते हुए बताया कि टीम ने उन्हें कई निकनेम (उपनाम) दिए हैं और वह इनके साथ खुश हैं. 

ठाकुर ने सवाल के जवाब में हसंते हुए कहा कि मैं किसी भी नाम के साथ खुश हूं. रणजी ट्रॉफी के दिनों से ही मुझे बुल (बैल) से बुलाया जा रहा है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ परफॉरमें के चलते लोगों ने मुझे लॉर्ड और बीफी के नाम से बुलाना शुरू कर दिया. यह दिखाता है कि मेरे साथी खिलाड़ी मुझे कितना प्यार करते हैं. जब ये शब्द मेरे कान से टकराते हैं, तो इन्हें  सुनना मुझे अच्छा लगता है. शारदूल अभी तक खेले 7  टेस्ट मैचों में 26 विकेट चटका चुके हैं.

इन विकेटों की खास बात यह  है कि ये विकेट 21 से थोड़ा ज्यादा औसत और 38.4 के स्ट्रा. रेट के साथ आए हैं. टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों पहलुओं के स्तर को खासा स्तरीय माना जाता है.  वहीं, शारदूल ने बल्ले से 249 रनों का योगदान दिया है. इसमें उनके निचले क्रम में बहुमूल्य तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. शुरू हो रहे टेस्ट में शारदूल करा खेलना पक्का है. और वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही इंग्लैंड के लिए मुसीबत बन  सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 

ENG vs IND 5th Test: पीछा कर रहे कैमरामैन से Virat Kohli ने रुक कर किया सवाल, देखें Video 

CSK स्टार ने इयोन मोर्गन की तुलना MS Dhoni से की, दोनों को एक तरह का बताया 

स्टॉकहोम डायमंड लीग से पहले Neeraj Chopra ने देश के युवाओं के लिए ये कहा, देखें VIDEO 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: