ENG vs IND 5th Test: पुजारा ने इस अनचाहे रिकॉर्ड को दी और ऊंचाई, पहली पारी में सस्ते में निपटे
ENG vs IND 5th Test: पुजारा को दूसरी स्लिप में एंडरसन की गेंद पर जैक क्राले ने लपका. वास्तव में जेम्स एंडरसन और पुजारा के बीच जद्दोजहद पिचले साल सी चल रही है. और ज्यादातर मौकों पर एडंरसन के सामने पुजारा पानी भरते दिखायी पड़े.
- Posted by Manish Sharma
- Updated: July 01, 2022 07:20 PM IST

हाईलाइट्स
- पुजारा के लिए चैलेंज बना यह रिकॉर्ड
- कहीं और आगे तो नहीं बढ़ेगी गिनती?
- पुजारा ने बनाए सिर्फ 14 रन
इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से बर्मिंघम में शुरू हुए पिछले साल अधूरी छूटी सीरीज के आखिरी औरपांचवें टेस्ट में पिछले दिनों काउंटी में रनों की बरसात करने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Puajra) से करोड़ों भारतीय फैंस को खासी उम्मीद थी, लेकिन विकेट पर जमने के बाद एक एक्स्ट्रा बाउंस लेती गेंद पर वह मैच के पहले दिन सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बर्मिंघम में पुजारा इस बार शुबमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे. और उन्होंने विकेट पर जमते हुए 46 गेंदों की पारी में 2 चौके लगाकर टिकने का जज्बा भी दिखाया, लेकिन एंडरसन के सामने उनकी नहीं ही चली. और इसी के साथ ही पुजारा उस अनचाहे रिकॉर्ड को और ऊंचाई दे गए, जो उनका पीछा पिछले साल अधूरी छूटी सीरीज से ही पीछा कर रहा है.
पुजारा को दूसरी स्लिप में एंडरसन की गेंद पर जैक क्राले ने लपका. वास्तव में जेम्स एंडरसन और पुजारा के बीच जद्दोजहद पिचले साल सी चल रही है. और ज्यादातर मौकों पर एडंरसन के सामने पुजारा पानी भरते दिखायी पड़े. और इस बार भी ऐसा ही हुआ कि वह उनसे पार नहीं पा सके. पुजारा अपने करियर का 96वां टेस्ट खेल रहे हैं और अगर उनके खिलाफ दुनिया के शीर्ष पांच गेंदबाजों की बात की जाए, तो सबसे ज्यादा उन्हें एंडरसन ने ही आउट किया है.
इनमें ट्रेंट बोल्ट (5 विकेट) पांचवे, जोश हेजलवुड (6) चौथे, पैट कमिंस (7 विकेट) और नॉथन लॉयन (10 विकेट) दूसरे नंबर पर रहे हैं, लेकिन एंडरसन ने पुजारा को बारहवीं बार अपना शिकार बनाया. लेकिन खास बात यह रही कि जहां पुजारा सबसे ज्यादा अपने करियर में एंडरसन के खिलाफ आउट हुए, तो वहीं एंडरसन ने भी अपने करियर में सबसे ज्यादा भारतीय बल्लेबाज को ही आउट किया.
पुजारा (12) के बाद एंडरसन ने पीटर सिडल को 11, डेविड वॉर्नर को दस बार और माइकल क्लॉर्क, अजहर अली और सचिन तेंदुलकर को तीन-तीन बार आउट किया है. यह बताता है कि पुजारा के साथ एंडरसन का कुछ खास ही रिश्ता है, लेकिन पुजारा की चुनौती अभी खत्म नहीं हुयी है. जहां उन्होंने एंडरसन के खिलाफ अपने अनचाहे रिकॉर्ड को 12 तक पहुंचा दिया है, तो अब उनके सामने चैलेंज यह है कि वह इस अनचाहे आंकड़े को और ज्यादा न बढ़ने दें.
यह भी पढ़ें:
*Video में देखिए Neeraj Chopra ने ऐसे बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, लेकिन 90 मीटर पार करने से चुके
क्रिकेटसे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
Promoted