विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

Eng vs Ind 3rd T20I: "सूर्यकुमार के प्रचंड शॉटों से हम एकदम अवाक थे," मैन ऑफ द मैच टॉपले और बटलर ने की तारीफ

Eng vs Ind 3rd T20I: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले रेसी टॉपले ने कहा कि हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरी पारी खेली, लेकिन हम जानते थे कि हम जीत से सिर्फ एक विकेट दूर हैं.

Eng vs Ind 3rd T20I: "सूर्यकुमार के प्रचंड शॉटों से हम एकदम अवाक थे," मैन ऑफ द मैच टॉपले और बटलर ने की तारीफ
मैन ऑफ द मैच टॉपले ने तीन विकेट लिए
नई दिल्ली:

तीसरे मैच में तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) ने अपने अंदाज से क्रिकेट जगत को अभिभूत कर दिया है. अपने तो अपने विरोधी खिलाड़ी भी जमकर वाहवाही कर रहे हैं. एक ऐसी पारी, जो तब आयी भारत ने 216 रनों का पीछा करते हुए अपने शीर्ष तीन विकेट 31 रन पर गंवा दिए थे. और फिर जो सूर्यकुमार यादव ने किया, वह शायद ही पहले कभी हुआ. और भारत जीत जाता, तो यह टी20- इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक हो जाती. हालांकि, यह अभी भी कुछ ऐसे ही आंकी जाएगी. एक ऐसी पारी, जिसने इंग्लैंड के खिलाड़ी भी अवाक हैं. 

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर से जब पूछा गया कि क्या गेंद के टप्पा खाने के बाद गति काम कर रही थी, तो उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि पिच में गति नहीं है, लेकिन सूर्यकुमार ने एक अविश्वसनीय पारी खेली. यह मेरे द्वारा देखी गयी सर्वश्रेष्ठ  पारियों में से एक है. 

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले रेसी टॉपले ने कहा कि हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरी पारी खेली, लेकिन हम जानते थे कि हम जीत से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. उन्होंने  कहा कि पारी के बीच में कप्तान बटलर ने कहा कि अगर हम शुरुआत में कुछ विकेट ले लेते हैं, तो रनों का बहाव रोकने से ज्यादा दूर नहीं होंगे. यह सही है कि सूर्य ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन हम जीत को लेकर आश्वस्त थे.  इस पारी के बार में टॉपले ने कहा कि उसके कुछ शॉट देखकर मैं पूरी तरह स्तब्ध था. ये शॉट एकदम अविश्वसनीय थे. मैं ज्यादातर समय उसके शॉट देखकर अभिभूत था. 

यह भी पढ़ें:

* Eng vs Ind 3rd T20I: भारत हारा, तो सोशल मीडिया बोला, "यह पोंटिंग बाबा का किया धरा," पेश कर दिए रोचक आंकड़े  

Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com