विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

Eng vs Ind 2nd Test: दिग्गज तारीफ कर रहे, लेकिन गौतम गंभीर ने कही जायसवाल के बारे में यह अहम बात

Yashavsi Jaiswal: जायसवाल ने 290 गेंदों पर 19 चौके और 7 छक्कों से 209 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसे हमेशा याद किया जाएगा.

Eng vs Ind 2nd Test: दिग्गज तारीफ कर रहे, लेकिन गौतम गंभीर ने कही जायसवाल के बारे में यह अहम बात
भारतीय पूर्व ओपनर गौतम गंभीर
नयी दिल्ली:

Yashavi Jaiswal: युवा लेफ्टी यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बाद एक ओर दुनिया भर के दिग्गज उन के कायल हो गए हैं, तो वहीं गौतम गंभीर ने एक अलग ही सलाह दी है. गंभीर गंभीर ने कहा कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है जिससे खिलाड़ी के खेल पर प्रतिकूल असर पड़ता है. भारत के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 209 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक बनाया जिससे वह विनोद कांबली और दिग्गज सुनील गावस्कर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गये. गंभीर ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और जायसवाल पिछले 16 साल ऐसा करने वाले पहले बायें हाथ के भारतीय बल्लेबाज बने.

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

गंभीर ने कहा, ‘मैं इस युवा खिलाड़ी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं, लेकिन सबसे अहम बात है कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी को खेलने दें. हमने पहले भी देखा है कि भारत में हमारी आदत होती है, विशेषकर मीडिया में कि वे खिलाड़ियों की उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं और उन्हें ‘टैग' दे देते हैं. उन्हें नायक के समान पेश करते हैं.'

उन्होंने कहा, ‘इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है और खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाते. उसे बढ़ने दीजिये और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने दीजिये.' शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट में अच्छी शरुआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. गंभीर ने कहा, ‘हमें उन्हें समय देना चाहिए क्योंकि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने बीते प्रदर्शन से यह दिखाया भी है. इसलिये ही वे भारत के लिए खेल रहे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: