
लंदन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (Eng vs Ind, 2nd Test, 1st Day) के पहले दिन के शुरुआती सेशन पर बारिश की जोरदार मार पड़ी है. हाल इतना बुरा रहा कि एक गेंद फिंकना तो दूर, टॉस भी नहीं हो सका. ऐसे में करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को बहुत ही ज्यादा निराशा हुई है, जो उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जोरदार क्रिकेट देखने को मिलेगी. बहरहाल, हम आपकी निराशा को दूर किए देते हैं. आज खास जानकारी के तहत हम आपको बताएंगे टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन लंच में क्या-क्या खाया.
Ever wondered what the players eat during lunch at Lord's? After watching this video, you might wonder how do they play after that meal #ENGvIND @HomeOfCricket pic.twitter.com/CMc8DGLDR9
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 9, 2018
वैसे आप डिशों के बारे में जानने के बाद एक बार को चौंक जाएंगे कि आखिर खिलाड़ी इतने स्वादिष्ट व्यंजन खाने के बाद खेल कैसे लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि पांच सितारा भोजन उपलब्ध होने के बावजूद ये खिलाड़ी अपने भोजन को लेकर बहुत ही सजग होते हैं कि क्या खाना है और कितना खाना है. चलिए जानिए कि पहले दिन के भोजन में क्या-क्या डिश लंच में शामिल रहीं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया 12 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस पहलू ने दोनों टीमों को किया भ्रमित
Tempted to play two spinners for the 2nd Test? Captain @imVkohli shares his views #ENGvIND pic.twitter.com/OMTeBxNwKx
— BCCI (@BCCI) August 8, 2018
लंच में मैश के साथ प्रॉन, चावल, पापड़, फ्रेंच बीन, गाजर, मक्का, सलाद के अलावा स्टफ्ड लैंब सैडल, चिकन लैसागना, चिकन टिक्का करी, पनीर टिक्का करी के अलावा मिक्स दाल भी शामिल रही.
How can anyone play after all this?
— srinirai (@srinirai) August 9, 2018
इसके अलावा और भी कई सारी डिश रहीं, जिनका लुत्फ दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लिया. दोनों टीमों के लंच के मेन्यू को देखकर ट्वीटर पर लोगों ने जमकर कमेंट किए. सवाल भी उठाए कि इस भोजन के बाद आखिर कोई कैसे खेल सकता है?
Anyone feeling hungry?
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 9, 2018
Well here's what the players will be eating while the rain falls
What would you choose? #LoveLords#ENGvIND pic.twitter.com/8s5qU0MAL1
VIDEO: सुनिए कि अजय रात्रा क्या कह रहे हैं कप्तान विराट कोहली के बारे में
तो दोस्तों बढ़िया भोजन खाना नहीं, बल्कि इसे पचाना ज्यादा महत्वपूर्ण है. और ये क्रिकेटर मैदान पर इतनी कड़ी मेहनत करते हैं, तो इस भोजन का अच्छी तरह पचाना भी जानते हैं. बहरहाल, हम आपके लिए रोचक जानकारी नियमित रूप से लाते रहेंगे. हमसे जुड़े रहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं