IND vs ENG 2ND ODI: टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी ने किया निराश, दूसरा वनडे 86 रन से हारी

IND vs ENG 2ND ODI: टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी ने किया निराश, दूसरा वनडे 86 रन से हारी

इंग्‍लैंड के लिए जो रूट ने मैच में 113 रन की जोरदार पारी खेली, वे मैन ऑफ द मैच रहे

खास बातें

  • 50 ओवर में इंग्‍लैंड का स्‍कोर 322/7, जो रूट ने बनाए 113 रन
  • टीम इंडिया 236 रन बनाकर ढेर हुई, रैना ने सर्वाधिक 46 रन बनाए
  • इंग्‍लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर की, तीसरा वनडे 17 जुलाई को
लंदन:

जो रूट के बेहतरीन शतक (113 रन, 116 गेंद, आठ चौके और एक छक्‍का) के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्‍लैंड ने आज यहां दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 86 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड ने रूट के शतक और कप्‍तान इयोन मोर्गन (53) और डेविड विली  (50) के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 322 रन का बड़ा स्‍कोर बनाया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. जवाब में टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया और पूरी टीम 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 236 रन बनाकर आउट हो गई. सुरेश रैना ने सर्वाधिक 46 और विराट कोहली ने 45 रन बनाए. इंग्‍लैंड की इस जीत के साथ ही तीन वनडे की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. 17 जुलाई को होने वाली तीसरे वनडे में जो भी टीम जीतेगी, सीरीज उसी के नाम होगी. जो रूट को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

भारतीय पारी: कोई भी बल्‍लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका

इंग्‍लैंड के 322 रन के जवाब में भारत की पारी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की. पारी के दूसरे ओवर में डेविड विली को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने. पांचवें ओवर में धवन ने मार्क वुड को दो चौके लगाए. पांच ओवर के बाद स्‍कोर बिना विकेट खोए 28 रन था.सातवें ओवर में धवन ने फिर धमक दिखाते हुए दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने.रोहित के मुकाबले शिखर ज्‍यादा आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे.नौवें ओवर में टीम इंडिया का पहला विकेट रोहित शर्मा (15) के रूप में गिरा, जो मार्क वुड की गेंद पर बोल्‍ड हुए.इसी ओवर में टीम के 50 रन पूरे हुए. रोहित की जगह विराट कोहली बैटिंग के लिए आए.अगले यानी 10वें ओवर में धवन (36 रन, 30 गेंद, छह चौके) भी विदा हो गए, उन्‍हें डेविड विली ने स्‍टोक्‍स से कैच कराया. 10 ओवर के भीतर ही टीम इंडिया के दोनों ओपनर पेवेलियन लौट चुके थे.11वें ओवर राहुल (0) भी विदा हो गए. उन्‍हें लियोम प्‍लंकेट ने बटलर से कैच कराया. तीन विकेट गिरने से टीम इंडिया का रन औसत गिरता जा रहा था. राहुल की जगह सुरेश रैना ने ली.14वें ओवर में स्‍टोक्‍स आक्रमण के लिए आए. ओवर में रैना और कोहली ने एक-एक चौका लगाया.15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 87 रन था.टीम इंडिया के 100 रन 17.1 ओवर में पूरे हुए. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 109  रन था.वांछित रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा था.24वें ओवर में आदिल राशिद पहली बार बॉलिंग के लिए आए, उनकी पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाया. ओवर की तीसरी गेंद पर रैना का कैच बटलर से छूट गया.25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 132  रन था.शेष 25 ओवर में टीम इंडिया को 191 रन की जरूरत थी.


कोहली 45 रन (56 गेंद, दो चौके) बनाकर मोईन अली की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हुए. कप्‍तान के आउट होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही थीं.कोहली और रैना के बीच चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई. टीम इंडिया के 150 रन 30.1 ओवर में पूरे हुए. 32वें ओवर में रैना 46 रन (63 गेंद, एक चौका) बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर पांच विकेट खोकर 174  रन था. इस समय तक भारत के लिए वांछित रन औसत बढ़कर 10 रन प्रति ओवर के आसपास जा पहुंचा था.39वें ओवर में हार्दिक पंड्या (21) और 40वें ओवर में उमेश यादव (0) के आउट होने से टीम इंडिया की जीत की उम्‍मीदें लगभग खत्‍म हो गई थीं. स्‍थापित बल्‍लेबाज के रूप में केवल धोनी ही क्रीज पर थे. 40 ओवर के बाद स्‍कोर 7 विकेट पर 194 रन था.43वें ओवर में प्‍लंकेट की गेंद पर एक रन लेते हुए धोनी ने वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे किए. वे ऐसा कराने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने टीम इंडिया के अलावा एशिया इलेवन की ओर से खेलते हुए वनडे में यह बड़ा आंकड़ा छुआ है.45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर सात विकेट खोकर 213  रन था.पारी के 47वें ओवर में प्‍लंकेट ने पहले धोनी (37)और फिर सिद्धार्थ कौल (2) को आउट करके टीम इंडिया को हार के और नजदीक पहुंचा दिया. टीम इंडिया का आखिरी विकेट 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल (12) के रूप में गिरा. पूरी टीम बल्‍लेबाजी में खराब प्रदर्शन करते हुए 236 रन बनाकर ढेर हो गई और उसे मैच 86 रन से हारना पड़ा. इंग्‍लैंड के लिए लियोम प्‍लंकेट ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.

विकेट पतन: 49-1 (रोहित, 8.2), 57-2 (धवन, 9.6), 60-3 (राहुल, 10.5), 140-4 (कोहली, 26.6), 154-5 (रैना, 31.1), 191-6 (पंड्या, 38.6), 192-7 (उमेश, 39.3), 215-8 (धोनी, 46.1), 217-9 (कौल, 46.4), 236-10 (चहल, 49.6)

इंग्‍लैंड की पारी: रूट ने जमाया शतक, मोर्गन और विली के अर्धशतक

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतर इंग्‍लैंड की पारी को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्‍टॉ ने पहले वनडे की ही तरह तेज शुरुआत दी. उमेश यादव के पहले ओवर में एक जबकि सिद्धार्थ कौल के दूसरे ओवर में दो चौके लगे. तीसरे ओवर में उमेश को बेयरस्‍टॉ ने छक्‍का जमाया. तीन ओवर में ही इंग्‍लैंड का स्‍कोर 21 रन तक पहुंच गया था.पांच ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर बिना विकेट खोए 27 रन था.पारी के सातवें ओवर में इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों हार्दिक पंड्या को एक छक्‍का और दो चौके लगाए.इस ओवर में 17 रन बने.आठवें ओवर में रॉय ने कौल को चौका लगाकर इंग्‍लैंड का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचाया.10 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर बिना विकेट खोए 69 रन था. 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए चाइनामैन कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में भारत को कामयाबी दिला दी, उन्‍होंने बेयरस्‍टॉ (38 रन, 31 गेंद, पांच चौके और एक छक्‍का) को बोल्‍ड किया.अपने तीसरे ओवर में कुलदीप ने जेसन रॉय (40 रन, 42 गेंद, चार चौके, एक छक्‍का)  को आउट करके दिखा दिया कि इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों पर उनका खौफ बरकरार है. रॉय को उमेश यादव ने कैच किया.15  ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर दो विकेट खोकर 88  रन था.पारी को 16वां ओवर उमेश यादव ने फेंका, इसमें तीन चौकों सहित 13 रन बने और इंग्‍लैंड 100 रन के पार पहुंच गया.इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने पहले वनडे के तुलना में आज कुलदीप के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया. उनके चौथे ओवर में 12 रन बने.20  ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर दो विकेट खोकर 121 रन था. 50 रन की साझेदारी पूरी कर चुकी जो रूट और इयोन मोर्गन की जोड़ी भारत के लिए मुश्किल बन रही थी. 25 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर दो विकेट पर 152 रन था.

जो रूट का 29वां वनडे अर्धशतक 56 गेंदों पर चार चौकों की मदद से पूरा हुआ. पिछली छह पारियों में यह उनका पहला पचासा रहा. 30 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर दो विकेट पर 185  रन था. मोर्गन का 37वां अर्धशतक 49 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्‍के की मदद से पूरा हुआ.हालांकि 50 रन पूरे करने के बाद मोर्गन (53 रन, 51 गेंद, चार चौके और एक छक्‍का) ज्‍यादा देर नहीं टिके और कुलदीप की गेंद पर धवन के हाथों में कैद हो गए. रूट और मोर्गन के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रन की पार्टनरशिप हुई. इंग्‍लैंड के 200 रन 33वें ओवर में पूरे हुए.टीम इंडिया को चौथी सफलता हार्दिक पंड्या ने बेन स्‍टोक्‍स (5) को विकेटकीपर धोनी से कैच कराकर दिलाई. 35 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर चार विकेट पर 204   रन था.टीम इंडिया को चौथी सफलता पंड्या ने बेन स्‍टोक्‍स (5) को विकेटकीपर धोनी से कैच कराकर दिलाई.जोरदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और चार रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे. धोनी का वनडे मैचों में यह 300वां कैच रहा.मोर्गन, स्‍टोक्‍स और बटलर के रूप में इंग्‍लैंड के तीन विकेट जल्‍दी-जल्‍दी गिरने से खेल रोमांचक हो गया था.40  ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर पांच विकेट पर 228 रन था.इंग्‍लैंड का छठा विकेट मोईन अली (13) के रूप में चहल के खाते में गया, कैच रोहित शर्मा ने लपका.45 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर छह विकेट पर 264 रन था.पारी का 46वां ओवर फेंकने आए कौल को विली ने दो चौके और छक्‍का लगाया. ओवर में 17 रन बने.पारी का 46वां ओवर फेंकने आए कौल को विली ने दो चौके और छक्‍का लगाया. ओवर में 17 रन बने. अगले ओवर में विली ने उमेश यादव को दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने.जो रूट का शतक 109 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से पूरा हुआ. शतक पूरा करने के फौरन बाद उन्‍होंने छक्‍का भी लगाया. पंड्या की ओर से फेंके गए पारी के 48वें ओवर में 13 रन बने और इंग्‍लैंड 300 रन के पार पहुंच गया.इंग्‍लैंड का सातवां विकेट पारी की आखिरी गेंद पर जो रूट के रूप में गिरा.  विली ने नाबाद 50 रन (31 गेंद, पांच चौके, एक छक्‍का) बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. हार्दिक पंड्या, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.दोनों ही टीमों ने वही प्‍लेइंग इलेवन उतारी जो पहले वनडे मैच में खेली थी.

विकेट पतन: 69-1 (बेयरस्‍टॉ, 10.2), 86-2 (रॉय, 14.1),189-3 (मोर्गन, 30.3), 203-4 (स्‍टोक्‍स, 33.5), 214-5 (बटलर, 36.3), 239-6 (मोईन, 41.4), 322-7 (रूट, 50)

VIDEO: कुछ महीने पहले ही कुलदीप यादव ने एनडीटीवी से बात की थी. 

दोनों टीमें इस प्रकार थीं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.
इंग्‍लैंड: इयोन मोर्गन (कप्‍तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्‍टॉ, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विली, आदिल राशिद, लियोम प्‍लंकेट और मार्क वुड.