विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

Eng vs Ind, 1st T20I: अब आकाश चोपड़ा ने चुनी पहले टी20 के लिए भारतीय XI, पिच को लेकर दिया बड़ा संकेत, video

Eng vs Ind 1st T20I: अब जब सभी अपनी-अपनी इलेवन बना रहे हैं, तो एक बड़ा चैलेंज शुरू होने से पहले भला आकाश चोपड़ा क्यों पीछे रहते.

Eng vs Ind, 1st T20I: अब आकाश चोपड़ा ने चुनी पहले टी20 के लिए भारतीय XI, पिच को लेकर दिया बड़ा संकेत, video
Eng vs Ind 1st T20I: आकाश चोपड़ा अहम सलाह देते रहे हैं.
नई दिल्ली:

अब जबकि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ आज साउथंप्टन में पहले टी20 मुकाबले से तीन मैचों की सीरीज के जरिए एक बड़े चैलेंज की शुरुआत करने जा रही है, तो इस मुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी भारतीय इलेवन चुन रहे हैं. और सुझाव भी दे रहे हैं कि कप्तान रोहित को कौन सी इलेवन के साथ उतरना चाहिए. साथ ही, ये दिग्गज अपने चयन के पीछे तर्क भी दे रहे हैं. आज कुछ घंटे पहले पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने अपनी इलेवन चुनी थी, तो अब हिंदी कमेंटरी में अलग ही मुकाम बना चुके एक और पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra selects own India XI) ने भी अपनी फाइनल इलेवन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए चुनी है. 

चोपड़ा ने कहा कि दीपक हूडा ने आयरलैंड के खिलाफ नंबर तीन पर बेहतर प्रदर्शन किया था. ऐसे में मैं इस नंबर के लिए दीपक को ही चुनूंगा, जबकि मेरे नंबर चार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव होंगे. चोपड़ा बोले कि मेरी इलेवन में नंबर पांच हार्दिक पांड्या और नंबर छह पर दिनेश कार्तिक होंगे. 

यह भी पढ़ें:

Happy Birthday Dhoni: एमएस धोनी द्वारा लिया गया पहला और इकलौता विकेट याद है! VIDEO में देखिए वो यादगार पल

MSD Birthday: कैप्टन कूल के 41वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, सोशल मीडिया पर छाए एमएस धोनी 

Happy Birthday MSD: टीम इंडिया के इस प्लेयर के साथ धोनी ने मनाया अपना 41वां जन्मदिन, देखें जश्न का Video 

अब जबकि आकाश चोपड़ा टीम चुनते समय बहुत ही बारीकी का ध्यान रखते हैं, तो उन्होंने यह भी संकेत देने की कोशिश की है कि रोज बाउल (साउथंप्टन) की पिच स्पिनरों को भी मदद कर सकती है. और यही वजह है कि उन्होंने चहल और अक्षर पटेल दोनों को अपनी इलेवन में शामिल किया है. 

आकाश चोपड़ा की इलेवन इस प्रकार है: 

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन 3. दीपक हूडा 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या, 6. दिनेश कार्तिक 7. युजवेंद्र चहल 8. अक्षर पटेल 9. आवेश खान 10. हर्षल पटेल 11. भुवनेश्वर कुमार
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: