
वीरवार को इंग्लैंड साउथंप्टन में शुरू हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जब भारत के दिए 199 रनों का पीछा करते मैदान पर उतरा, तो करोड़ों भारतीय फैंस के मन में शंका थी, तो उधर ड्रीम इलेवन में जोस बटलर (Jos Buttler) को कप्तान चुनने वाले करीब 40 प्रतिशतत फैंस के चेहरे पर मुस्कुराट तैर रही थी. लेकिन पांचवीं ही गेंद पर इन प्रशकों के चेहरे ही बत्ती गुल कर दी भुवनेश्वर की टॉप क्लास बनाना स्विंग ने. टप्पा पड़ने के बाद यह गेंद इतनी तेजी से अंदर की तरफ आयी कि इंग्लिश कप्तान ठगे के ठगे रह गए. जहां, बटलर से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, तो वह खाता भी नहीं खोल सके. और भुवनेश्वर ने शुरुआत में ही मेजबानों पर एक बड़ा मनोवैज्ञानिक वार किया.
What a beauty from Bhuvi!!!pic.twitter.com/tFQOVWZ552
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2022
कमेंट्री के दौरान पूर्व ओपनर अजय जडेजा इलेवन में भुवी को खिलाने के फैसले पर हैरानी जता रहे थे. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ पुराने दिखाई पड़े भुवनेश्वर ने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर भी ऐसी स्विंग का प्रदर्शन किया कि बड़ों-बड़ों की बोली बंद हो गयी.
यह भी पढ़ें:
* MSD Birthday: कैप्टन कूल के 41वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, सोशल मीडिया पर छाए एमएस धोनी
और सबसे ज्यादा बोलती बंद हुई इंग्लिश कप्तान बटलर के बल्ले की. सभी ने देखा कि पिछले दिनों आईपीएल में बटलर के बल्ले ने कैसे आग उगली. ऐसे मे यह कहना गलत नहीं होगा कि बटलर को लेकर करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के बीच चिंता का भाव नहीं था, लेकिन पहली ही गेंद से भुवनेश्वर ने स्विंग से ही राय भी असहज दिखायी पड़े, तो वहीं जब बटलर आए, तो बहुत हद तक फ्रंटफुट वाली गेंद को मेजबान कप्तान बैकफुट से खड़े-खड़े फ्लिक करने की कोशिश की, तो वह सिर्फ खड़े के खड़े रह गए. बटलर को कुछ भी पता नहीं चला कि भुवी की गेंद कौन से बटर से फिसलकर उनके स्टंप में समा गयी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं