विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

Eng vs Ind, 1st T20I: भुवी की मैजिक स्विंग ने लूट लिया जोस बटलर को, खाता भी नहीं खोल सके इंग्लिश कप्तान, video

ENG vs IND 1st T20I: कमेंट्री के दौरान पूर्व ओपनर अजय जडेजा इलेवन में भुवी को खिलाने के फैसले पर हैरानी जता रहे थे. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ पुराने दिखाई  पड़े भुवनेश्वर ने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर भी ऐसी स्विंग का प्रदर्शन किया कि बड़ों-बड़ों की बोली बंद हो गयी. 

Eng vs Ind, 1st T20I: भुवी की मैजिक स्विंग ने लूट लिया जोस बटलर को, खाता भी नहीं खोल सके इंग्लिश कप्तान, video
Eng vs Ind 1st T20I: भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में बटलर जैसे बड़े विकेट से छुटकारा दिला दिया
नई दिल्ली:

वीरवार को इंग्लैंड साउथंप्टन में शुरू हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जब भारत के दिए 199 रनों का पीछा करते मैदान पर उतरा, तो करोड़ों भारतीय  फैंस के मन में शंका थी, तो उधर ड्रीम इलेवन में जोस बटलर (Jos Buttler) को कप्तान चुनने वाले करीब 40 प्रतिशतत फैंस के चेहरे पर मुस्कुराट तैर रही थी. लेकिन पांचवीं ही गेंद पर इन प्रशकों के चेहरे ही बत्ती गुल कर दी भुवनेश्वर की टॉप क्लास बनाना स्विंग ने. टप्पा पड़ने के बाद यह गेंद इतनी तेजी से अंदर की तरफ आयी कि इंग्लिश कप्तान ठगे के ठगे रह गए. जहां, बटलर से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, तो वह खाता भी नहीं खोल सके. और भुवनेश्वर ने शुरुआत में ही मेजबानों पर एक बड़ा मनोवैज्ञानिक वार किया. 

कमेंट्री के दौरान पूर्व ओपनर अजय जडेजा इलेवन में भुवी को खिलाने के फैसले पर हैरानी जता रहे थे. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ पुराने दिखाई  पड़े भुवनेश्वर ने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर भी ऐसी स्विंग का प्रदर्शन किया कि बड़ों-बड़ों की बोली बंद हो गयी. 

यह भी पढ़ें:

Happy Birthday Dhoni: एमएस धोनी द्वारा लिया गया पहला और इकलौता विकेट याद है! VIDEO में देखिए वो यादगार पल

MSD Birthday: कैप्टन कूल के 41वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, सोशल मीडिया पर छाए एमएस धोनी 

Happy Birthday MSD: टीम इंडिया के इस प्लेयर के साथ धोनी ने मनाया अपना 41वां जन्मदिन, देखें जश्न का Video 

और सबसे ज्यादा बोलती बंद हुई इंग्लिश कप्तान बटलर के बल्ले की. सभी ने देखा कि पिछले दिनों आईपीएल में बटलर के बल्ले ने कैसे आग उगली. ऐसे मे यह कहना गलत नहीं होगा कि बटलर को लेकर करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के बीच चिंता का भाव नहीं था, लेकिन पहली ही गेंद से भुवनेश्वर ने स्विंग से ही राय भी असहज दिखायी पड़े, तो वहीं जब बटलर आए, तो बहुत हद तक फ्रंटफुट वाली गेंद को मेजबान कप्तान बैकफुट से खड़े-खड़े फ्लिक करने की कोशिश की, तो वह सिर्फ खड़े के खड़े रह गए. बटलर को कुछ भी पता नहीं चला कि भुवी की गेंद कौन से बटर से फिसलकर उनके स्टंप में समा गयी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: