ENG vs AUS, 5th Test, Day 2: दूसरा दिन Jofra Archer के नाम, इंग्लैंड 78 रन की बढ़त पर

ENG vs AUS, 5th Test, Day 2: दूसरा दिन Jofra Archer के नाम, इंग्लैंड 78 रन की बढ़त पर

Ashes 2019: पांचवें टेस्ट के दूसरा दिन जोफ्रा आर्चर के नाम रहा

खास बातें

  • इंग्लैंड दूसरे दिन 78 रन की बढ़त पर
  • इंग्लैंड के दोनों ओपनर क्रीज पर
  • ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ के सबसे ज्यादा 80 रन
केनिंगटन ओवल:

केनिंगटन ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच का दूसरे दिन इंग्लिश सीमर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के नाम पर रहा. आर्चर के साथ- साथ युवा सैम कुरेन की बेहतरीन गेंदबाजी से पहली पारी में 294 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 225 रन समेट कर 69 रन की बढ़त हासिल कर ली. दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 9 रन बना कर कुल बढ़त को 78 तक पहुंचाते हुए फिलहाल खुद को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया है. अब इंग्लैंड कंगारुओं पर कितना शिकंजा कस पाता है, यह मैच के तीसरे दिन शनिवार को पूरी तरह साफ हो जाएगा. दोनों इंग्लिश ओपनर रोरी बर्न्स और जो डेनली क्रीज पर हैं. 

SCORE BOARD

COMMENTARY


SEE MATCH GRAPHICS

जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में उम्मीद से पहले काफी पहले ही सिर्फ 225 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए, तो लबुशाने ने 48 रन की पारी खेली. जोफ्रा आर्चर के अलावा युवा 21 साल के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए. और इस प्रदर्शन से इंग्लैंड ने पहली पारी में 69 रन की बहुत ही अहम बढ़त हासिल कर ली. 

ऑस्ट्रेलिया एक समय खासा मजबूत स्कोर की ओर बढ़ता दिखाई पड़ रहा था और लंच और चाय के बीच हालांकि मेहमान टीम ने दो विकेट गंवाए जरूर, लेकिन इस दौरान लबुशाने और खासकर स्टीव स्मिथ ने जमकर बल्लेबाजी की. स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार दसवां अर्द्धशतक जड़ा. चायकाल के समय उसका स्कोर चार विकेट पर 147 रन था. टी के समय स्मिथ 59 और मिचेल मार्श 12 रन पर थे, लेकिन चायकाल के बाद एकदम से ही विकेटों की झड़ी सी लग गई.

आखिरी सेशन में सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर के कहर के सामने कंगारू पूरी तरह से पस्त पड़ गए और करीब बीस ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने छह विकेट गंवा दिए. एक छोर पर स्टीव स्मिथ लगातार इन दोनों से लोहा लेते रहे और आखिरी में  वह भी 80 रन बनाकर आउट हो गए. और अगर स्मिथ ने यह योगदान नहीं दिया होता, तो आप समझ सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की क्या हालत होती. 

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर सिर्फ पांच रह बनाकर पवेलियन लौट गए, तो मारकस हैरिस सिर्फ 3 ही रन बना सके, लेकिन इसके बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और लबुशाने ने कंगारुओं को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और ये दोनों मिलकर लंच के समय ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 2 विकेट पर 56 रन तक ले गए. 

विकेट पतन: 5-1 (वॉर्नर, 1.5), 14-2 (हैरिसत, 5.5), 83-3 (लबुशाने, 29.2), 118-4 (मैथ्यू वेड, 36.4), 160-5 (मार्श, 48.4), 166-6 (टिम पैनी, 53.4), 166-7 (कमिंस, 53.5), 187-8 (स्मिथ, 61.1)224-9 (लॉयन, 68.1), 225-10 (सिड्ल, 68.5)

इससे पहले मेजबान खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद अपनी पहली पारी में 294 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड की पारी कोे सिमटने में सिर्फ 31 गेंदों का समय लगा. वीरवार के नाबाद बल्लेबाज जोस बटलर ने 70 रन बनाए. उन्होंने एकदम से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया और तेज गेंदबाजी के खिलाफ दो छक्के लगाए. बटलर को पैट कमिंस ने बोल्ड किया, तो जैक लीज को आउट कर मिचेल मार्श ने अपना पांचवां विकेट लिया.  

विकेट पतन: 27-1 (डेनली, 8.3), 103-2 (बर्न्स, 30.5), 130-3 (बेन स्टोक्स, 39.3), 170-4 (रूट, 56.1), 176-5 (बैर्यस्टो, 59.4), 199-6 (कुरेन, 63.6), 205-7 (क्रिस वोक्स, 65.5), 226-8 (आर्चर, 70.4), 294-9 (बटलर, 86.1), 294-10 (लीच, 87.1)

मैच के लिए दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार हैं: 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और  जोश हेजलवुड.

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोनी बर्न्स, जो डेनली, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बैर्यस्टो, जोस बटलर, जैमस कुरेन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार