
David Warner on retirement: आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बृहस्पतिवार से ओवल पर शुरू हो रहे आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले संन्यास की अटकलों को खारिज किया लेकिन इसकी पुष्टि की कि वह अगले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दौरान ऐसी फुसफुसाहटें सुनी है कि पांचवां एशेज टेस्ट वॉर्नर का आखिरी होगा.
वॉर्नर ने हालांकि ऐसी अटकलों को खारिज किया. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्नर के हवाले से कहा , "मैं कोई घोषणा करने नहीं जा रहा हूं, पाकिस्तान सीरीज के बाद हालांकि टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा."
36 वर्ष के वॉर्नर ने पिछले महीने कहा था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे.वह चाहते हैं कि आखिरी टेस्ट नववर्ष पर सिडनी में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलें. वॉन ने स्टीव स्मिथ के संन्यास की संभावना भी जताई जिस पर वॉर्नर ने कहा ,"यह मजाक है, मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता"
बता देंकि वॉर्नर का परफॉर्मेंस एशेज सीरीज में औसत ही रहा है. एशेज़ सीरीज में वॉर्नर ने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है. यही कारण है कि उनके पऱफॉर्मेंस को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. वैसे, वॉर्नर ने पहले ही कहा था कि वो 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद वो संन्यास से सकते हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं