Eng vs Aus 2nd T20I: बटलर ने बहतरीन पारी से इंग्लैंड को जीत के साथ दिया यह 'बड़ा तोहफा'
Eng vs Aus 2nd T20I: इंग्लैंड ने भी जॉनी बेर्यस्टो (9) का विकेट जल्दी गंवा दिया जो हिटविकेट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद बटलर और मालन ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. ये दोनों स्कोर 100 रन के पार ले गये लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने शिकंजा कस दिया। एगर (27 रन देकर दो) ने मालन और टॉम बैंटन (दो) को जबकि एडम जंपा (42 रन देकर एक) ने कप्तान इयॉन मोर्गन (सात) को आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया.
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: September 07, 2020 01:33 PM IST

हाईलाइट्स
-
इंग्लैंड की 6 विकेट से जीत
-
इंग्लैंड में सीरीज 2-0 की बढ़त पर
-
बटलर के नाबाद 77 रन
Eng vs Aus 2nd T20I: जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नाबाद 77 रन की धमाकेदार पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. इस बेहतरीन पारी से जोस बटलर (Jos Buttler) ने इंग्लैंड को जीत दिलाने के साथ ही बड़ा तोहफा भी दिया. जीत से इंग्लैंड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया की जगह नंबर एक स्थान भी सुनिश्चित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरकर सात विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. बटलर (Jos Buttler) की 54 गेंद पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से खेली गयी पारी तथा डेविड मालन (32 गेंदों पर 42 रन, 7 चौके) के साथ 87 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच ओवर तक तीन विकेट पर 30 रन था जो कप्तान एरॉन फिंच (33 गेंदों पर 40) और मार्कस स्टोइनिस (26 गेंदों पर 35) के आउट होने से 13 ओवर में पांच विकेट पर 89 रन हो गया. ग्लेन मैक्सवेल (18 गेंदों पर 26) और एस्टन एगर (20 गेंदों पर 23) की पारियों से आस्ट्रेलिया अंतिम सात ओवरों में 68 रन जोड़ने में सफल रहा.
इंग्लैंड ने भी जॉनी बेर्यस्टो (9) का विकेट जल्दी गंवा दिया जो हिटविकेट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद बटलर और मालन ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. ये दोनों स्कोर 100 रन के पार ले गये लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने शिकंजा कस दिया। एगर (27 रन देकर दो) ने मालन और टॉम बैंटन (दो) को जबकि एडम जंपा (42 रन देकर एक) ने कप्तान इयॉन मोर्गन (सात) को आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया.
जब इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी दबाव में थे तब फिंच का जंपा को 19वां ओवर सौंपने का फैसला गलत साबित हुआ. इस लेग स्पिनर ने पांच गेंद के अंदर 18 रन दे दिये. मोइन अली (छह गेंद पर नाबाद 13) ने छक्का और चौका लगाया जबकि बटलर ने विजयी छक्का जड़ा. इससे पहले इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और मार्क वुड (दोनों चार ओवर में 25 रन देकर एक) ने किफायती गेंदबाजी की जबकि क्रिस जोर्डन (40 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे. पैट कमिंस (पांच गेंद पर नाबाद 13) ने पारी के अंतिम ओवर में जोफ्रा आर्चर (31 रन देकर एक) का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा.
ऑस्ट्रेलिया ने आर्चर की तीसरी गेंद पर ही विस्फोटक डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया जिन्होंने अंपायर के फैसले को चुनौती भी दी, लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद उनके दस्तानों को चूमकर गयी थी, ऊपरी क्रम में भेजे गये एलेक्सी कैरी (दो) ने मार्क वुड के अगले ओवर में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे दिया. अनुभवी स्टीव स्मिथ (10) को इयोन मोर्गन ने अपने चपल क्षेत्ररक्षण से पवेलियन भेजा. इसके बाद फिंच और स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के 10 रन के अंदर आउट हो जाने से टीम फिर से बैकफुट पर चली गयी.
Promoted
फिंच ने चार चौके और दो छक्के जबकि स्टोइनिस ने भी दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. मैक्सवेल और एगर ने कुछ आकर्षक शॉट खेले. मैक्सवेल ने जॉर्डन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले टॉम कुर्रेन पर लांग ऑन पर छक्का भी लगाया. आर्चर ने अपने आखिरी ओवर में 18 रन दिये जिसमें कमिन्स का चौका और छक्का भी शामिल है. तीसरा और अंतिम टी20 इसी मैदान पर आठ सितंबर को खेला जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.