Emerging Team Asia Cup: पाकिस्तान को पटखनी देकर भारत फाइनल में पहुंचा, यह खिलाड़ी बन गया 'हीरो'

Emerging Team Asia Cup: पाकिस्तान को पटखनी देकर भारत फाइनल में पहुंचा, यह खिलाड़ी बन गया 'हीरो'

मयंक मारकंडे पुरस्कार समारोह के दौरान

कोलंबो:

नीतीश राणा (नाबाद 60) और हिम्मत सिंह (59) के अर्धशतकों भारतीय अंडर-23 क्रिकेट टीम ने वीरवार को को पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर एसीसी एमर्जिग टीम एशिया कप-2018 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने यहां कोलंबो क्लब क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 44.4 ओवर में 172 रन पर समेट दिया और फिर 135 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

नीतीश ने 60 गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके और तीन छक्के जबकि हिम्मत ने 58 गेंदों की नाबाद पारी में तीन छक्के और पांच चौके लगाए. हिम्मत ने आशिक अली की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. उनके अलावा रुतुराज गायकवाड ने 20, अंकुश बैंस ने नौ और शम्स मुलानी ने 19 रन बनाए. पाकिस्तान अंडर-23 टीम की ओर से खुशदिल शाह, मोहम्मद मुसा और आशिक ने एक-एक विकेट लिए. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: विराट कोहली एंड कंपनी को फंसाने को ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में बिछाया 'यह जाल'


इससे पहले, मयंक मारकंडे की बेतहरीन गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम 44.4 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 67 और सौद शकील ने 62 रन की पारी खेली. 

VIDEO: जानिए कि ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट ने क्या कहा था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के लिए मारकंडे ने चार, अंकित राजपूत और कप्तान जयंद यादव ने दो-दो तथा अतीत सेठ और शम्स मुलानी ने एक-एक विकेट लिया. चार विकेट चटकाने वाले मयंक मारकंडे मैन ऑफ द मैच चुने गए.